AQI

Stock Market Today: 'ऑपरेशन सिंदूर' से पाकिस्तानी शेयर बाजार लहूलुहान, निवेशकों की 820 अरब की संपत्ति स्वाहा

Pakistan Stock Market Today: भारत के डर से पाकिस्तान के शेयर बाजार में भारी उथल-पुथल मची हुई है. केवल तीन दिनों में पाकिस्तान के शेयर बाजार का मार्केट कैप 1.3 ट्रिलियन रुपये घट गया है.

Social Media
Ritu Sharma

Pakistan Stock Market Today: भारत की सैन्य कार्रवाई 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान के शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट देखी गई है. इस भू-राजनीतिक तनाव का असर सीधे-सीधे पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSE) पर पड़ा है, जहां निवेशकों के चेहरे फक पड़ गए. गुरुवार को KSE-100 इंडेक्स में भारी उतार-चढ़ाव के बाद निवेशकों को एक ही दिन में 820 अरब रुपये का तगड़ा झटका लगा.

बता दें कि गुरुवार को ट्रेडिंग के दौरान जैसे ही भारत द्वारा किए गए हवाई हमलों की खबरें आईं, बाजार में अफरा-तफरी मच गई. KSE-100 इंडेक्स में 6 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज हुई, जिसके बाद पाकिस्तान को ट्रेडिंग एक घंटे के लिए रोकनी पड़ी. इन्वेस्टर्स की घबराहट का आलम ऐसा था कि पूरा बाजार लाल निशान में डूब गया और इंडेक्स 6,400 अंक से ज्यादा लुढ़क गया.

तीन दिनों में 1.3 ट्रिलियन का नुकसान

वहीं यह सिर्फ एक दिन का झटका नहीं है. पिछले तीन कारोबारी सत्रों में पाकिस्तान के शेयर बाजार से कुल 1.3 ट्रिलियन रुपये की वैल्यू उड़ गई है. गुरुवार को दिनभर में इंडेक्स में 10,000 अंकों से ज्यादा का उतार-चढ़ाव हुआ. एक समय इंडेक्स 1,872 अंक ऊपर गया था लेकिन बाद में 8,410 अंक गिरकर रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया.

भारत के बाजार भी प्रभावित

बताते चले कि इस तनाव का असर भारत के बाजार पर भी पड़ा है. दो दिनों की बिकवाली में भारतीय शेयर बाजार से 7 लाख करोड़ रुपये की पूंजी साफ हो गई. बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 4,16,40,850.46 करोड़ रुपये रह गया है, जो लगभग 4.86 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर है.

निवेशकों में छाई अनिश्चितता की लहर

इसके अलावा, भारत-पाक तनाव और सैन्य घटनाक्रम ने बाजारों में भारी अनिश्चितता पैदा कर दी है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर तनाव जल्द नहीं थमा, तो दोनों देशों की आर्थिक स्थिति पर गहरा असर पड़ेगा.