Sensex-Nifty Sharp Recovery: 1200 अंकों की उछाल के साथ सेंसेक्स ने पकड़ी रफ्तार, 10 सेकंड में ₹8.47 लाख करोड़ की कमाई
Sensex-Nifty Sharp Recovery: सुबह 9:35 बजे तक, एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स ने 1,217.78 अंक की बढ़त के साथ 74,355.68 का स्तर छू लिया, वहीं एनएसई निफ्टी 50 ने 380.50 अंक बढ़कर 22,542.10 का आंकड़ा पार किया.

Sensex-Nifty Sharply Recovers: अमेरिका-चीन टैरिफ तनाव के बीच जहां एक ओर वैश्विक बाजारों में उतार-चढ़ाव देखा गया, वहीं मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में जोरदार वापसी देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में 1.5% से अधिक की मजबूती दर्ज की गई.
बता दें कि सुबह 9:35 बजे तक एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 1,217.78 अंकों की बढ़त के साथ 74,355.68 पर और एनएसई निफ्टी 50 380.50 अंकों की तेजी के साथ 22,542.10 पर पहुंच गया. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हर सेक्टर का निफ्टी इंडेक्स सकारात्मक स्थिति में है. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी हो रही है. एक दिन पहले 13 लाख करोड़ रुपये की गिरावट के बाद, आज BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 8.47 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया है, जिससे निवेशकों की संपत्ति में भी वृद्धि हुई है.
निवेशकों का भरोसा लौटा, सभी सेक्टरों में मजबूती
इसके अलावा, सोमवार की गिरावट के बाद मंगलवार को निवेशकों ने बाजार में दमदार वापसी की. सभी सेक्टरों में खरीदारी देखी गई और अधिकांश शेयर हरे निशान में नजर आए. टाइटन 5.30% की बढ़त के साथ सबसे ज्यादा लाभ कमाने वाला शेयर बना. बजाज फिनसर्व में 3.77% और अदानी पोर्ट्स में 3.50% की तेजी देखी गई. वहीं, एसबीआई और एक्सिस बैंक ने क्रमश: 3.26% और 2.96% की बढ़त हासिल की.
एक्स्पर्ट्स की राय - अभी भी बेहतर निवेश का मौका
बताते चले कि जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट डॉ. वीके विजयकुमार ने कहा, ''भारत की मैक्रो स्थिति स्थिर है और हम वित्त वर्ष 2026 में लगभग 6% की विकास दर हासिल कर सकते हैं. खासकर लार्जकैप कंपनियों में मूल्यांकन उचित है, जहां दीर्घकालिक निवेशक निवेश शुरू कर सकते हैं.''
टीसीएस को छोड़ बाकी सभी शेयर हरे निशान में
बहरहाल, बाजार में लगभग सभी कंपनियों के शेयरों ने तेजी दिखाई. हालांकि टीसीएस में 0.27% की हल्की गिरावट दर्ज की गई. वहीं, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन और नेस्ले इंडिया ने क्रमशः 0.22% और 0.28% की मामूली बढ़त हासिल की.
Also Read
- Trade Policy: चीन की व्यापार नीति पर भड़के पीयूष गोयल, बोले- 'अब नहीं सहेंगे', बयान से गरमाई सियासत
- Kamada Ekadashi 2025 Katha: कामदा एकादशी है बहुत ताकतवार, इस कथा का पाठ करने से दूर होते हैं पाप
- Chhattisgarh Rape Case: रेप के बाद प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से जलाया, फिर..., चाचा की हैवानियत से दहशत में है दुर्ग