भारतीय शेयर बाजार बना रॉकेट, निफ्टी ने बनाया फ्रेश हाई, जानें शानदार तेजी के 4 बड़े कारण

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, कोल इंडिया, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स निफ्टी50 के टॉप गेनर रहे. इन शेयरों में 2 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. वहीं आईटीसी और बजाज ऑटो के शेयरों में सबसे अधिक 4 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई.

pinterest
Sagar Bhardwaj

भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को शानदार तेजी देखने को मिली और निफ्टी सूचकांक ने आज अपना ऑल टाइम हाई बनाया. 3.15 बजे निफ्टी ने 185.6 पॉइंट की तेजी के साथ अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर 26,332.15 के लेवल को टच किया वहीं सेंसेक्स 583.05 अंक चढ़कर 85,771.66 अंक चढ़ा. शेयर बाजार में सूचिबद्ध 2484 कंपनियों के शेयरों में तेजी, 1375 कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली जबकि 138 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, कोल इंडिया, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स निफ्टी50 के टॉप गेनर रहे. इन शेयरों में 2 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. वहीं आईटीसी और बजाज ऑटो के शेयरों में सबसे अधिक 4 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई.

बाजार में तेजी के चार बड़े कारण

1. वैश्विक सकारात्मक संकेत: भारत समेत तमाम एशियाई बाजार आज हरे निशान पर ट्रेड कर रहे थे. अमेरिका का फ्यूचर्स भी 0.7 प्रतिशत ऊपर था. सकारात्मक संकेतों के कारण भारत के बाजारों में भी उछाल देखने को मिला.

2. लार्ज कैप्स में खरीदारी: लार्ज कैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में लगातार दूसरे दिन करीब 1 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली.

3. DIIs की लगातार खरीदारी: घरेलू संस्थागत निवेशक लगातार खरीदार बने हुए हैं, जिनके कारण बाजार को सपो्ट मिल रहा है और विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार बिकवाली के कारण भी बाजार में तेजी का माहौल बना हुआ है.

4. रुपए में तेजी: सुबह के सत्र में रुपए में हलकी तेजी देखने को मिली और यह अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 6 पैसे बढ़कर 89.92 पर पहुंच गया.

इसके अलावा बैंकिंग शेयरों और ऑटो शेयरों में खरीदारी के कारण भी बाजार में तेजी देखने को मिली.