लैंड रोवर डिफेंडर, BMW Z4 जैसी लग्जरी गाड़ियां जब्त, सट्टेबाजी के खेल में यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी पर ED का बड़ा एक्शन
सोशल मीडिया की चकाचौंध के पीछे छिपे अवैध सट्टेबाजी के साम्राज्य पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अपना शिकंजा और कस दिया है.
नई दिल्लीः सोशल मीडिया की चकाचौंध के पीछे छिपे अवैध सट्टेबाजी के साम्राज्य पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अपना शिकंजा और कस दिया है. सोमवार को ED ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मशहूर यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अनुराग द्विवेदी की दो और बेशकीमती लग्जरी गाड़ियां लैंड रोवर डिफेंडर और BMW Z4 को जब्त कर लिया है. अब देखना होगा कि पुलिस आगे क्या कार्रवाई करती है.
नए साल पर ED का सर्च ऑपरेशन
ED ने यह कार्रवाई 31 दिसंबर 2025 और 1 जनवरी 2026 के बीच दिल्ली, मुंबई, सूरत, लखनऊ और वाराणसी सहित 9 अलग-अलग ठिकानों पर की. यह छापेमारी प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत की गई है. अधिकारियों के मुताबिक, अनुराग द्विवेदी और उनसे जुड़े नेटवर्क पर अवैध ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी ऐप्स के जरिए क्राइम की कमाई जुटाने और उसे लॉन्डर करने का गंभीर संदेह है.
लेम्बोर्गिनी से लेकर करोड़ों का बैंक बैलेंस
यह अनुराग द्विवेदी के खिलाफ ED की दूसरी बड़ी कार्रवाई है. इससे पहले 17 दिसंबर 2025 को भी उनके ठिकानों पर छापे मारे गए थे. अब तक की कुल जब्ती की लिस्ट हैरान करने वाली है. लग्जरी कारों के काफिले में लेम्बोर्गिनी उरुस, मर्सिडीज, फोर्ड एंडेवर, थार और अब लैंड रोवर व BMW Z4 भी सरकारी कब्जे में हैं. छापेमारी में 20 लाख रुपये नकद, आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस बरामद हुए हैं. लगभग 3 करोड़ रुपए की चल संपत्ति को फ्रीज कर दिया गया है.
दुबई कनेक्शन और हवाला का खेल
जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि सट्टेबाजी से कमाया गया पैसा केवल भारत तक सीमित नहीं था. ED के बयान के अनुसार, जब्त किए गए दस्तावेजों से पता चला है कि हवाला चैनलों के जरिए दुबई के रियल एस्टेट में भारी निवेश किया गया है.
कहां से शुरू हुआ मामला?
इस मनी लॉन्ड्रिंग जांच की नींव पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा दर्ज की गई एक FIR है. जांच में सामने आया कि सोनू कुमार ठाकुर और विशाल भारद्वाज नाम के आरोपी सिलीगुड़ी से फर्जी बैंक खातों और डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग करके एक ऑनलाइन सट्टेबाजी पैनल चला रहे थे, जिससे अनुराग द्विवेदी के तार जुड़े होने की बात सामने आ रही है.