मोदी सरकार का दिवाली गिफ्ट, हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम से लेकर डेली यूज की चीजें सब पर घटा दिया टैक्स, यहां देखें पूरी लिस्ट

जीएसटी परिषद ने दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर कर दरों में भारी कटौती की है. हेयर ऑयल, शैंपू, टूथपेस्ट, साबुन, बटर, घी, चीज और डेरी उत्पादों पर 18% से घटाकर 5% कर लगाया गया है.

GST Council meeting
Sagar Bhardwaj

GST Council Meeting: भारत सरकार ने 3 सितंबर 2025 को जीएसटी में बड़े सुधारों की घोषणा की, जो नई पीढ़ी के कर ढांचे (नेक्स्ट-जेन GST) के रूप में सामने आए हैं. यह कदम जीवन को आसान बनाने और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए उठाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे देश के लिए दीपावली का तोहफा बताते हुए कहा, “नई जीएसटी व्यवस्था हर भारतीय को लाभ पहुंचाएगी. कर प्रणाली को सरल बनाकर छोटे उद्यमियों और आम उपभोक्ताओं को राहत दी जाएगी, जो अर्थव्यवस्था को नई गति देगा.”

डेली यूज की चीजों की कीमतों में भारी कटौती

जीएसटी परिषद ने दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर कर दरों में भारी कटौती की है. हेयर ऑयल, शैंपू, टूथपेस्ट, साबुन, बटर, घी, चीज और डेरी उत्पादों पर 18% से घटाकर 5% कर लगाया गया है. नमकीन, भुजिया और अन्य पैकेज्ड स्नैक्स पर 12% से 5%, जबकि शिशुओं के डायपर और नैपकिन्स पर भी 12% से 5% की दर तय की गई है. सिलाई मशीनों और उनके पुर्जों को भी 12% से घटाकर 5% की टैक्स स्लैब में लाया गया है.

 

कृषि से जुड़े सामान हुए सस्ते

किसानों के लिए ट्रैक्टर के टायर, पुर्जे, जैव-कीटनाशक, सूक्ष्म सिंचाई प्रणालियां और कृषि मशीनों जैसे कल्टीवेटर (Cultivator), हार्वेस्टर (Harvester) और थ्रेसर (Thresher) पर 12% से 5% कर लगाया गया है. इससे कृषि क्षेत्र को मजबूती मिलेगी और उत्पादन लागत कम होगी.

स्वास्थ्य और शिक्षा में राहत

स्वास्थ्य क्षेत्र में व्यक्तिगत स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर 18% से जीरो टैक्स, थर्मामीटर और मेडिकल ऑक्सीजन रिएजेंट्स पर 12% से 5% की कटौती की गई है. शिक्षा के लिए पेंसिल, शार्पनर, क्रेयॉन और व्यायाम पुस्तकों पर 12% से शून्य कर लगाया गया है.

ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स होंगे सस्ते

पेट्रोल-डीजल हाइब्रिड कारों, दोपहिया वाहनों और माल परिवहन वाहनों पर 28% से 18% कर घटाया गया है. एयर कंडीशनर, टीवी, मॉनिटर और डिशवॉशर पर 28% से 18% की कमी आई है.
 

GST