menu-icon
India Daily

भारतीय शेयर बाजार ने पकड़ी रॉकेट की रफ्तार, 9 महीने के हाई पर पहुंचा निफ्टी, अडानी पोर्ट्स, टाटा स्टील समेत इन शेयरों में बना पैसा

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा स्टील, एटर्नल, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस और अडानी पोर्ट्स जैसे शेयरों में दमदार तेजी देखने को मिली.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
stock market

भारतीय शेयर बाजार ने गुरुवार को लगातार तीसरे सत्र में तेजी दर्ज की, जिसमें सेंसेक्स और निफ्टी 1 प्रतिशत से अधिक उछले. वैश्विक सकारात्मक संकेतों और भू-राजनीतिक तनावों में कमी ने बाजार को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया.

बाजार ने पकड़ी रॉकेट की रफ्तार

सेंसेक्स 1000.36 अंक यानी 1.21% की बढ़त के साथ 83,755.87 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 304.25 अंक यानी 1.21% की उछाल के साथ 25,549.00 पर पहुंचा, जो 9 महीने का उच्चतम स्तर है. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा स्टील, एटर्नल, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस और अडानी पोर्ट्स जैसे शेयरों में दमदार तेजी देखने को मिली.

बाजार में तेजी के प्रमुख कारण

1. अमेरिका-ईरान वार्ता:  ईरान और इजरायल के बीच तनाव में कमी के संकेतों ने बाजार को उत्साहित किया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को हेग में नाटो शिखर सम्मेलन में कहा, “ईरान के साथ अगले सप्ताह वार्ता होने की संभावना है, और एक नए समझौते की दिशा में कदम उठाए जा सकते हैं जो ईरान की परमाणु महत्वाकांक्षाओं को रोके.” वी के विजयकुमार, मुख्य निवेश रणनीतिकार, जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज, ने कहा, “इजरायल और ईरान के बीच युद्धविराम के बाद वैश्विक बाजार रिस्क ओरिएंटेड मोड में हैं. हालांकि, पारस्परिक टैरिफ मुद्दे से तेजी सीमित हो सकती है. 9 जुलाई को टैरिफ समझौते की 90-दिन की अवधि समाप्त होने पर बाजार की नजर रहेगी.”

2. मजबूत वैश्विक संकेत: एशियाई बाजार, जैसे जापान का निक्केई 225 और चीन का शंघाई कम्पोजिट, हरे निशान में रहे. अमेरिकी बाजार मिश्रित बंद हुए, लेकिन फ्यूचर्स ने सकारात्मक शुरुआत का संकेत दिया.

3. रुपये में मजबूती: रुपये ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 21 पैसे की मजबूती के साथ 85.87 का स्तर छुआ. मजबूत रुपये ने आयात लागत को कम किया और विदेशी निवेशकों का विश्वास बढ़ाया, हालांकि कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि और FII बिकवाली ने लाभ को सीमित किया.

4. भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के जून बुलेटिन में कहा गया, “वैश्विक व्यापार नीति अनिश्चितताओं और भू-राजनीतिक जोखिमों के बावजूद, भारत के औद्योगिक और सेवा क्षेत्रों में मजबूती बनी हुई है.”

5. निफ्टी बैंक का रिकॉर्ड: निफ्टी बैंक ने 57,076.95 का नया 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर छुआ, जिसमें HDFC बैंक शीर्ष पर रहा.