Budget 2025: 1 फरवरी को चलेगा पता, 8वें वेतन आयोग के तहत कितनी मिलेगी सैलरी? बजट में ऐलान कर सकती है सरकार

फिटमेंट फैक्टर 2.08 तय होने पर केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपए से 37,440 हो सकती है. पेंशन 9,000 से बढ़कर 18,720 रुपए तक हो सकती है. वहीं अगर फिटमेंट फैक्टर 2.86 तक जाता है तो वेतन में 186% की बढ़ोतरी हो सकती है.

Sagar Bhardwaj

1 फरवरी को केंद्रीय कर्मचारियों को एक बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. 8वें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों को कितनी सैलरी मिलेगी, बजट में सरकार इस बात का ऐलान कर सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिटमेंट फैक्टर 1.92 से 2.08 के बीच रह सकता है जिससे सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में 108% तक बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि सरकार की ओर से अभी तक आधिकारिक रूप से सैलरी स्ट्रक्चर, महंगाई भत्ते और फिटमेंट फैक्टर को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है.

बजट में मिल सकती है हिंट
केंद्रीय कर्मचारियों को उम्मीद है कि केंद्र सरकार बजट में 8वें वेतन आयोग के गठन और सैलरी स्ट्रक्चर को लेकर कुछ हिंट दे सकती है.

8वें वेतन आयोग को मंजूरी
बता दें कि इसी महीने केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन की मंजूरी दी थी. इसका मकसद सरकारी कर्मचारियों के जीवन स्तर में सुधार लाना और सैलरी मानकों के अनुसार तय करना है.

फिटमेंट फैक्टर और सैलरी में बढ़ोतरी
8वें वेतन आयोग के तहत वेतन बढ़ोतरी के लिए फिटमेंट फैक्टर पर चर्चा हो रही है. नेशनल काउंसिल ऑफ जॉइंट कंसल्टेटिव मशीनरी के सचिव शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि आयोग कम से कम 2.86 के फिटमेंट फैक्टर की सिफारिश कर सकता है. हालांकि, कुछ का मानना है कि सरकार 1.92 से 2.08 के बीच फिटमेंट फैक्टर की सिफारिश कर सकता है.

कितनी बढ़ेगी सैलरी
फिटमेंट फैक्टर 2.08 तय होने पर केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपए से 37,440 हो सकती है. पेंशन 9,000 से बढ़कर 18,720 रुपए तक हो सकती है. वहीं अगर फिटमेंट फैक्टर 2.86 तक जाता है तो वेतन में 186% की बढ़ोतरी हो सकती है. ऐसा होने पर न्यूनतम सैलरी 51,480 और पेंशन 25,740 तक बढ़ सकती है. वित्त मंत्री 1 फरवरी को 8वें वेतन आयोग को लेकर कुछ हिंट दे सकती हैं.