नए साल से पहले फिर उछली सोने की कीमत, जानें आपके शहर में कितना पहुंचा 24 कैरेट गोल्ड
7 दिसंबर 2025 को सोना और चांदी के दाम फिर से बढ़त दिखा रहे हैं. IBJA के ताजा रेट के अनुसार 24 कैरेट गोल्ड 128592 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है. देखें आज आपके शहर में 24k से 14k तक सोने और चांदी का लेटेस्ट भाव.
भारत में सोना और चांदी की कीमतें हर दिन बदलती रहती हैं. दिसंबर की शुरुआत में सोने की कीमतों में तेज उछाल देखा जा रहा है. शुक्रवार को इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन ने दोपहर तक 24 कैरेट सोने का भाव 128592 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया. यह पिछले दिनों की तुलना में बढ़त का संकेत देता है. चांदी की कीमत हल्की गिरावट के साथ 178210 रुपये प्रति किलो पहुंची. चूंकि शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहता है, इसलिए ये भाव पूरे सप्ताहांत के लिए मान्य रहेंगे.
दूसरी ओर अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक दिल्ली में सोने की कीमत और अधिक रही और यह बढ़कर 132900 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई. वैश्विक बाजारों में भी सोने और चांदी दोनों की कीमतें बढ़ी हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 4223 डॉलर प्रति औंस और चांदी 58 डॉलर के करीब दिखाई दी.
आज का सोने चांदी का ताजा भाव
IBJA के अनुसार रेट प्रति 10 ग्राम
- 24 कैरेट सोना 128592 रुपये
- 23 कैरेट सोना 128077 रुपये
- 22 कैरेट सोना 117790 रुपये
- 18 कैरेट सोना 96444 रुपये
- 14 कैरेट सोना 75226 रुपये
चांदी 999 178210 रुपये प्रति किलो
ये दरें पूरे देश के औसत के आधार पर जारी की जाती हैं.
आपके शहर में कितना है गोल्ड रेट
भारत के प्रमुख शहरों में आज के गोल्ड रेट इस प्रकार हैं:
देशभर में 24 कैरेट गोल्ड 129900 से 130900 रुपये के बीच रहा. चेन्नई में सबसे अधिक कीमत दर्ज की गई.
पिछले दिन के मुकाबले कीमतों में कितना बदलाव
शुक्रवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 1300 रुपये चढ़कर 132900 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. चांदी में भी तेजी आई और यह 3500 रुपये बढ़कर 183500 रुपये प्रति किलो हो गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने और चांदी में मजबूती दिखाई दी. सोना 15 डॉलर बढ़ा और चांदी 1.8 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार में रही.