menu-icon
India Daily

Gold-Silver Price Today: सोने के दाम में गिरावट, महंगी हुई चांदी, चेक करें आज के ताजा रेट्स

Gold-Silver Price Today: सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे यह खरीदारी का अच्छा मौका हो सकता है. वहीं चांदी की कीमतों में मामूली बढ़त देखी गई है, जो मांग बढ़ने का संकेत देती है. अगर आप सोना खरीद रहे हैं, तो उसकी शुद्धता की जांच हॉलमार्क से कर सकते हैं.

babli
Edited By: Babli Rautela
Gold-Silver Price Today: सोने के दाम में गिरावट, महंगी हुई चांदी, चेक करें आज के ताजा रेट्स
Courtesy: Social Media

Gold Silver Price Today: शादी का सीजन शुरू हो चुका है और इसी के साथ सोने-चांदी की खरीदारी भी बढ़ गई है. मध्य प्रदेश के सराफा बाजारों में रोजाना सोने और चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. भोपाल और इंदौर के सराफा बाजारों के मुताबिक, 7 मार्च 2025 को सोने की कीमतों में हल्की गिरावट दर्ज की गई, जबकि चांदी की कीमतों में मामूली बढ़त देखने को मिली.

सोना हुआ सस्ता 

आज 7 मार्च को सोने की कीमतों में हल्की गिरावट आई है. BankBazaar.com के अनुसार, सराफा बाजार में सोने की कीमत कुछ इस तरह हैं.

22 कैरेट सोने का भाव:

  • 1 ग्राम: ₹8,100 (5 मार्च को ₹8,145 था – ₹45 की गिरावट)
  • 10 ग्राम: ₹81,000

24 कैरेट सोने का भाव:

  • 1 ग्राम: ₹8,505 (कल ₹8,552 था – ₹47 की गिरावट)
  • 10 ग्राम: ₹85,050

चांदी की कीमतों में बढ़त

पिछले दो दिनों से स्थिर रहने के बाद, 7 मार्च को चांदी की कीमतों में हल्का उछाल दर्ज किया गया है.

  • 1 ग्राम चांदी: ₹108 (कल ₹107 था – ₹1 की बढ़त)
  • 1 किलो चांदी: ₹1,08,000 (कल ₹1,07,000 था – ₹1,000 की बढ़त)

कैसे परखें सोने की शुद्धता ?

अगर आप सोना खरीद रहे हैं, तो उसकी शुद्धता की जांच हॉलमार्क से कर सकते हैं. BIS (Bureau of Indian Standards) द्वारा प्रमाणित हॉलमार्क से सोने की शुद्धता की पहचान की जा सकती है:

  • 24 कैरेट – 999 हॉलमार्क (99.9% शुद्ध)
  • 23 कैरेट – 958 हॉलमार्क (95.8% शुद्ध)
  • 22 कैरेट – 916 हॉलमार्क (91.6% शुद्ध)
  • 21 कैरेट – 875 हॉलमार्क (87.5% शुद्ध)
  • 18 कैरेट – 750 हॉलमार्क (75% शुद्ध)

क्या अंतर है 22 कैरेट vs 24 कैरेट सोना ?

कई बार लोगों को 22 और 24 कैरेट सोने में अंतर समझ नहीं आता.

24 कैरेट सोना:

  • 99.9% शुद्ध होता है.
  • इसमें कोई अन्य धातु नहीं मिलाई जाती.
  • इसका उपयोग आमतौर पर गोल्ड बिस्किट और सिक्कों में किया जाता है.

22 कैरेट सोना:

  • 91.6% शुद्ध होता है.
  • इसमें 9% अन्य धातुएं (चांदी, तांबा, जिंक) मिलाई जाती हैं.
  • इसी से आभूषण तैयार किए जाते हैं, क्योंकि यह 24 कैरेट की तुलना में अधिक मजबूत होता है.