सोने में अचानक आई गिरावट, चांदी भी टूटी, जानें आज कितने का मिल रहा है 24 कैरेट गोल्ड
सोना और चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव जारी है. 24 नवंबर 2025 को 24 कैरेट सोना गिरकर 123146 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया जबकि चांदी भी घटकर 151129 रुपये प्रति किलो हो गई. जानें सभी कैरेट का ताजा रेट और क्यों बढ़ी मेटल मार्केट में हलचल.
सोना चांदी की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव जारी है. कभी रेट तेजी पकड़ते हैं तो कभी भारी गिरावट आती है. 24 नवंबर 2025 को इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के ताजा रेट के अनुसार सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. निवेशक और ग्राहक दोनों ही इन बदलावों पर करीब से नजर रख रहे हैं.
सोना भारतीय बाजार में सिर्फ धातु नहीं बल्कि भावना और परंपरा से जुड़ा निवेश माना जाता है. ऐसे में हर दिन का नया रेट लोगों के लिए महत्वपूर्ण होता है.
24K, 23K, 22K, 18K और 14K सोने के ताजा दाम
आईबीजेए द्वारा जारी किए गए आज के सोने और चांदी के रेट नीचे दिए गए हैं.
| सोने का प्रकार | आज का रेट रुपये प्रति 10 ग्राम |
|---|
| सोना 24 कैरेट | 123146 |
| सोना 23 कैरेट | 122653 |
| सोना 22 कैरेट | 112802 |
| सोना 18 कैरेट | 92360 |
| सोना 14 कैरेट | 72040 |
1 किलो चांदी इस समय 151129 की मिल रही है. इन रेट्स के अनुसार सबसे ज्यादा गिरावट 24 कैरेट सोने में दर्ज हुई है.
दिल्ली में सोने चांदी के रेट में कितनी हुई गिरावट
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक दिल्ली में आज सोने की कीमतें घटकर 126100 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गईं. चांदी की कीमत भी 156000 रुपये प्रति किलो तक गिर गई जो पिछले दिनों की तुलना में काफी कम है. ग्लोबल ट्रेंड कमजोर रहने की वजह से भारतीय बाजार में सोने चांदी की कीमतें प्रभावित हुई हैं.
MCX पर सोने चांदी की वायदा कीमतें भी टूटीं
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर भी सोना गिरावट में रहा. दिसंबर डिलीवरी वाले सोने का वायदा भाव 122372 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. चांदी का वायदा भाव भी 152040 रुपये प्रति किलो पर फिसल गया. फ्यूचर्स मार्केट में इस कमजोरी का मुख्य कारण ग्लोबल मार्केट का दबाव और डॉलर की मजबूती मानी जा रही है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 0.38 प्रतिशत गिरकर 4061.91 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था. स्पॉट सिल्वर भी करीब 2.13 प्रतिशत टूटकर 49.56 डॉलर प्रति औंस पर आ गई. यह गिरावट वैश्विक आर्थिक संकेतकों में कमजोरी और अमेरिकी बाजार में डॉलर की मजबूती से जुड़ी है.
और पढ़ें
- 'मेरे रहते पुतिन हमला करने की हिम्मत नहीं करते', ट्रंप ने बाइडेन को बताया यूक्रेन युद्ध का असली जिम्मेदार
- 'शांति प्रस्ताव अंतिम प्लान नहीं', रूस-यूक्रेन युद्ध पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा बयान
- दिल्ली आतंकी हमला: लंबी दूरी के ड्रोन से 200 जगहों पर एक साथ तबाही मचाने की थी साजिश! जैश मॉड्यूल को लेकर बड़ा खुलासा