Gold Silver Price Today: सोना फिर छू गया आसमान! 1 लाख से ऊपर पहुंचा 24 कैरेट गोल्ड, चांदी हुई सस्ती, जानें आज के रेट
Gold Silver Price Today: 1 सितंबर 2025 को सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. जहां सोना रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचकर 24 कैरेट के लिए 1,02,388 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है, वहीं चांदी की कीमत गिरकर 1,17,572 रुपये प्रति किलो हो गई है. यहां चेक करें आज के ताजा रेट.
Gold Silver Price Today: भारत में सोना-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. हफ्ते की शुरुआत में सोने के दाम एक बार फिर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं, जबकि चांदी की कीमतों में गिरावट देखी गई है. विशेषज्ञों का मानना है कि रुपये की कमजोरी और अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले सकारात्मक संकेतों की वजह से सोना ऊंचाई पर बना हुआ है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के ताजा आंकड़ों के अनुसार सोमवार सुबह 24 कैरेट सोना 1,02,388 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया है. इसके अलावा सोने की कीमतें कुछ इस तरह है.
सोने की शुद्धता (Carat)
वहीं, चांदी की कीमतें देखें तो ये 1,17,572 रुपये प्रति किलो रही है.
पिछले दिनों का हाल
पिछले सप्ताह शुक्रवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 2,100 रुपये की बड़ी छलांग लगाकर 1,03,670 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. गुरुवार को यह 1,01,570 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. अगस्त में भी सोना रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था, जब 7 अगस्त को इसमें 3,600 रुपये प्रति 10 ग्राम की उछाल आई थी.
जहां सोना लगातार मजबूत हो रहा है, वहीं चांदी फीकी पड़ी है. शुक्रवार को चांदी की कीमत 1,000 रुपये से टूटकर 1,19,000 रुपये प्रति किलो पर आ गई थी. जबकि गुरुवार को यह कीमत 1,20,000 रुपये प्रति किलो पर थी यानी कीमतों पर 1000 रुपए कम हुए हैं.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ कमोडिटी विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, 'रुपये की कमजोरी और वैश्विक बाजारों में सकारात्मक संकेतों के कारण घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में उछाल आया है.'
वहीं, ट्रेडजिनी के सीओओ त्रिवेश डी का कहना है, 'चांदी की औद्योगिक मांग इसे निवेश के लिहाज से आकर्षक बनाती है, लेकिन अस्थिरता के समय में सोना आज भी सबसे बेहतर सुरक्षित विकल्प है.'
और पढ़ें
- Aaj Ka Mausam 1 September 2025: बारिश में डूबेगी दिल्ली! यूपी-बिहार में बाढ़ का कहर… देखें आपके शहर का हाल
- Aaj Ka Rashifal 1 September 2025: आज कौन बनेगा भाग्यशाली? जानें 1 सितंबर 2025 का राशिफल और अपने दिन की दिशा
- LPG New Rate: फेस्टिवल सीजन से पहले LPG गैस सिलेंडर के दामों में बड़ी कटौती, जानें क्या हैं नए रेट?