सोने की कीमत में आज फिर उछाल! चांदी ने भी लगाई छलांग, चेक करें 1 नवंबर की पूरी रेट लिस्ट
1 नवंबर 2025 को सोने और चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 24 कैरेट सोना बढ़कर 1,20,770 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,49,125 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई है.
Gold Silver Price: शनिवार की सुबह भारतीय बाजार में सोना और चांदी के रेट में हल्की बढ़त दर्ज की गई. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को बाजार बंद होने तक 24 कैरेट सोने का भाव 1,20,770 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं चांदी का रेट 1,49,125 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ.
बाजार विश्लेषकों के अनुसार, इस हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन डॉलर में आई मजबूती और अंतरराष्ट्रीय बाजार में निवेशकों की सतर्कता के कारण कीमती धातुओं में सीमित दायरे में कारोबार हुआ.
कितने का मिल रहा है 24 कैरेट गोल्ड?
IBJA के अनुसार आज यानी 1 नवंबर 2025 को अलग-अलग कैरेट के सोने की कीमतें इस प्रकार रहीं
- सोना 24 कैरेट 1,20,770 रुपये प्रति 10 ग्राम
- सोना 23 कैरेट 1,20,286 रुपये प्रति 10 ग्राम
- सोना 22 कैरेट 1,10,625 रुपये प्रति 10 ग्राम
- सोना 18 कैरेट 90,578 रुपये प्रति 10 ग्राम
- सोना 14 कैरेट 70,651 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी 999 1,49,125 रुपये प्रति किलोग्राम
दिल्ली के सर्राफा बाजार में बढ़त
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 2,200 रुपये की तेजी के साथ 1,25,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना गुरुवार को 1,23,400 रुपये पर बंद हुआ था.
इसके साथ 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 2,200 रुपये बढ़कर 1,25,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी की कीमत 2,000 रुपये घटकर 1,53,000 रुपये प्रति किलोग्राम रही.
क्या है अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल?
वैश्विक स्तर पर हाजिर सोना 0.52 प्रतिशत गिरकर 4,003.49 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, जबकि चांदी मामूली बढ़त के साथ 48.97 डॉलर प्रति औंस पर रही. विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव में अस्थायी राहत और फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में संभावित स्थिरता ने सोने की मांग पर असर डाला है.
वायदा बाजार में उतार-चढ़ाव
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में शुक्रवार को दिसंबर डिलीवरी वाले सोने का वायदा भाव 218 रुपये या 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,21,290 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इसमें 13,223 लॉट के लिए कारोबार दर्ज हुआ.
वहीं चांदी की कीमत में भी गिरावट आई और दिसंबर में डिलीवरी वाले अनुबंधों की कीमत 410 रुपये या 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,48,430 रुपये प्रति किलोग्राम रही. इसमें 20,217 लॉट का कारोबार हुआ.