Gold Rate: सोने ने उड़ाई नींद, अब 10 ग्राम गोल्ड खरीदने के लिए लाख के साथ खर्च करने होंगे इतने हजार रुपए

अकेले भारत की बात करें तो साल 2025 में ही अब तक सोने की कीमतों में 34-35 प्रतिशत का उछाल आया है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने यह डाटा जारी किया है.

web
Sagar Bhardwaj

Today Gold Rate: भू-राजनीतिक संकट को देखते हुए सोने की कीमतों में पिछले कुछ सालों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. सोमवार को MCX पर सोना नई कीमतों के साथ 108,122 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, यानी कीमतों में 0.4 प्रतिशत का उछाल. शुक्रवार को सोने की कीमतें 106,720 थीं.

यानी अब 10 ग्राम सोना खरीदने के लिए आपको 108,122 रुपए खर्च करने होंगे. भारत दुनिया का सबसे बड़ा सोने का उपभोक्ता है, जिसके कारण यहां सोने की कीमतों में हमेशा गति बनी रहती है.

इस साल अब तक 35 प्रतिशत उछाल

अकेले भारत की बात करें तो साल 2025 में ही अब तक सोने की कीमतों में 34-35 प्रतिशत का उछाल आया है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने यह डाटा जारी किया है. सोने की कीमतों में तेजी के कारण ही लोगों का गोल्ड ईटीएफ की तरफ रुझान बना हुआ है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, लोग भारी संख्या में गोल्ड ईटीएफ में निवेश कर रहे हैं.

सोने की कीमतों में तेजी का कारण

फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती, डॉलर के कमजोर होने और बढ़ती वैश्विक तनाव को सोने की कीमतों में तेजी का संभावित कारण माना जा रहा है.

सोमवार को नई दिल्ली में सोने की कीमतें 107,750 रुपए प्रति 10 ग्राम थीं. वहीं मुंबई में सोने की कीमतें आज 107,940 रहीं. वहीं बेंगलुरु में सोने ने 108,020 का भाव छुआ, जबकि कोलकाता में सोना 107,800 प्रति 10 ग्राम पर रहा. चेन्नई में सोने के दाम सबसे ज्यादा 1,08,250 प्रति 10 ग्राम रहे.

चांदी ने भी पकड़ी रफ्तार

वहीं चांदी के दामों में भी तेजी देखने को मिली. चांदी का दाम आज शुक्रवार को 1,23,670 रुपए प्रति किलो के मुकाबले बढ़कर 1,24,540 रुपए प्रति किलो हो गया. भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी.