Airbnb ने 2024 में दी लाखों नौकरियां, जानिए कितने करोड़ की बांटी तनख्वाह


Kuldeep Sharma
2025/09/08 17:30:43 IST

करोड़ों रुपये वेतन के रूप में दिए

    Airbnb ने साल 2024 में 2,400 करोड़ रुपये वेतन के रूप में कर्मचारियों को दिए हैं.

Credit: web

अर्थव्यवस्था में दिया करोड़ों का योगदान

    Airbnb की गतिविधियों ने भारत की अर्थव्यवस्था को 11,200 करोड़ रुपये का लाभ दिया.

Credit: web

घरेलू यात्री बने ताकत

    सबसे खास बात ये रही कि 91% Airbnb गेस्ट घरेलू यात्री रहे, जो 2019 में 79% थे.

Credit: web

विदेशी गेस्ट का रुझान बढ़ा

    अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया से सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय गेस्ट भारत आए.

Credit: web

खर्च का पैटर्न

    गेस्ट रोज़ाना औसतन 11,000 रुपये रेस्टोरेंट, शॉपिंग, ट्रांसपोर्ट और एंटरटेनमेंट पर खर्च करते हैं.

Credit: web

पर्यटन GDP में योगदान

    Airbnb का योगदान भारत के टूरिज्म GDP का 0.5% और रोजगार का 0.2% रहा.

Credit: web

अन्य सेक्टर्स को भी फायदा

    ट्रांसपोर्ट, कृषि और रियल एस्टेट को 3,100 करोड़, 1,500 करोड़ और 1,300 करोड़ का लाभ मिला.

Credit: web

रोज़गार के अवसर

    Airbnb ने ट्रांसपोर्ट, फूड सर्विसेज़, रिटेल और मैन्युफैक्चरिंग में हज़ारों नौकरियां दीं.

Credit: web

गांवों की ओर बढ़ा रुझान

    2024 में ग्रामीण और छोटे शहरों की हिस्सेदारी 16% तक पहुंची, जो 2019 से तीन गुना ज्यादा है.

Credit: web

Airbnb इंडिया की सोच

    कंपनी का कहना है कि घरेलू यात्रा छोटे कारोबारों को ताकत दे रही है और नए पर्यटन केंद्र उभर रहे हैं.

Credit: web
More Stories