menu-icon
India Daily

सोने-चांदी के दामों में आया बड़ा उछाल? अमेरिका–वेनेजुएला टेंशन ने बढ़ाई कीमत!

अमेरिका-वेनेजुएला के बीच तनाव बहुत ज्यादा बढ़ चुका है. जिसका असर अब मार्केट पर पड़ता नजर आ रहा है. इसकी वजह से क्या सोना और चांदी के दामों पर असर पड़ा है, हम इसके बारे में जानेंगे.

shanu
Edited By: Shanu Sharma
सोने-चांदी के दामों में आया बड़ा उछाल? अमेरिका–वेनेजुएला टेंशन ने बढ़ाई कीमत!
Courtesy: X (@GoldSilverHQ)

नई दिल्ली: देश-दुनिया में चल रहे तनाव और उतार-चढ़ाव का सीधा असर सोने-चांदी की कीमतों पर पड़ता है. अभी अमेरिका और वेनेजुएला के बीच चल रहे तनाव की वजह से पूरी दुनिया में अस्थिरता है. हालांकि इस तनाव की वजह से सोने-चांदी के दामों पर कितना असर पड़ा आज हम यहा जानेंगे. 

आज 4 जनवरी यानी रविवार को दिल्ली में 24 कैरेट सोने का दाम ₹13,597 प्रति ग्राम है. वहीं 22 कैरेट सोने के दामों की बात करें तो इसकी कीमत लगभग  ₹12,465 प्रति ग्राम बताई जा रही है. गुड रिटर्न के मुताबिक  18 कैरेट सोने का भाव ₹10,202 प्रति ग्राम बताया जा रहा है. 

नई दिल्ली में सोना-चांदी के दाम 

नए साल की शुरुआत के साथ ही दिल्ली में सोने-चांदी की कीमतों में उछाल आया है. सोने-चांदी के दामों में उछाल का सबसे बड़ा कारण इक्विटी मार्केट में गिरावट बताई जा रही है. जिसकी वजह से निवेशक सोने में निवेश करना शुरू कर दिया है. हालांकि साल के अंत से ही चांदी के दामों में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

एक्सपर्ट का मानना है कि इस साल चांदी के दामों में और भी ज्यादा तेजी आने वाली हैं. चांदी लोगों के लिए हमेशा से निवेश का सबसे अच्छा तरीका माना है. दिल्ली में लोग चांदी की कीमतों में काफी बढ़ोतरी देखी गई है. लोग ज्यादा से ज्यादा चांदी के बर्तन और सिक्के खरीद रहे हैं. तो चलिए जानते हैं अन्य शहरों में सोना-चांदी की कीमतों में कितना बदलाव आया है.

क्या है आपके शहर में सोने का दाम?

शहर 24 कैरेट का रेट 22 कैरेट का रेट 18 कैरेट का रेट
चेन्नई ₹13,746 ₹12,600 ₹10,500
मुंबई ₹13,582 ₹12,450 ₹10,187
दिल्ली ₹13,597 ₹12,465 ₹10,202
कोलकाता ₹13,582 ₹12,450 ₹10,187
बैंगलोर ₹13,582 ₹12,450 ₹10,187
हैदराबाद ₹13,582 ₹12,450 ₹10,187
केरल ₹13,582 ₹12,450 ₹10,187
पुणे ₹13,582 ₹12,450 ₹10,187
वडोदरा ₹13,587 ₹12,455 ₹10,192
अहमदाबाद ₹13,587 ₹12,455 ₹10,192
       

क्या है आपके शहर में चांदी के दाम?

शहर 10 ग्राम 100 ग्राम 1 किलो
चेन्नई ₹2,570 ₹25,700 ₹2,57,000
मुंबई ₹2,410 ₹24,100 ₹2,41,000
दिल्ली ₹2,410 ₹24, 100 ₹2,41,000
कोलकाता ₹2,410 ₹24,100 ₹2,41,000
बैंगलोर ₹2,410 ₹24,100 ₹2,41,000
हैदराबाद ₹2,570 ₹25,700 ₹2,57,100
केरल ₹2,570 ₹25,700 ₹2,57,100
पुणे ₹2,410 ₹24,100 ₹2,41,000
वडोदरा ₹2,410 ₹24,100 ₹2,41,000
अहमदाबाद ₹2,410 ₹24,100 ₹2,41,000