Gold and Silver Rate: सोने की कीमत में राहत, शादी की खरीदारी करने वालों के लिए खुशखबरी! जानें आज का गोल्ड-सिल्वर रेट
सोने में आई यह मामूली गिरावट फिलहाल अंतरराष्ट्रीय बाजार में चल रहे उतार-चढ़ाव के चलते है. हालांकि, चांदी की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. ऐसे में निवेशकों को सलाह है कि वे बाजार पर नजर बनाए रखें और खरीदारी से पहले विशेषज्ञों की राय जरूर लें.
Gold and Silver Rate: अंतरराष्ट्रीय बाजार में जारी उतार-चढ़ाव का असर अब भारत के सर्राफा बाजारों पर भी साफ नजर आने लगा है. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 24 जून को सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. निवेशकों और ग्राहकों के लिए यह एक अहम अपडेट है क्योंकि सोना और चांदी दोनों ही धातुएं पारंपरिक निवेश के रूप में देखी जाती हैं. सोमवार को बाजार खुलते ही 24 कैरेट सोने के दाम में 70 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखने को मिली, जबकि 22 कैरेट सोने के भाव में भी हल्की कमी आई है. वहीं दूसरी ओर, चांदी की कीमतों में लगातार चौथे दिन कोई बदलाव नहीं हुआ है, जिससे यह तय हो गया है कि फिलहाल बाजार में चांदी की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं.
चांदी के भाव में लगातार चौथे दिन कोई बदलाव नहीं देखा गया. 24 जून को बाजार में चांदी की कीमत 1,10,000 रुपये प्रति किलोग्राम रही, जो 23, 22 और 21 जून को भी यही बनी रही थी. हालांकि 20 जून को चांदी 1,12,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी, तब से लेकर अब तक इसमें स्थिरता बनी हुई है.
आज भारत में सोने का रेट
आज भारत में चांदी का रेट
भारत में कैसे तय होती है सोने की कीमत?
भारत में सोने की कीमतें तय करने के पीछे कई अहम फैक्टर होते हैं. सबसे पहले तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव क्या है, इसका बड़ा असर यहां की कीमतों पर पड़ता है. इसके साथ ही अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये की वैल्यू भी कीमतों को प्रभावित करती है. अगर रुपया कमजोर होता है तो सोना महंगा हो जाता है. इसके अलावा सरकार द्वारा लगाए गए आयात शुल्क, जीएसटी और दूसरे टैक्स भी इसकी कीमत को बढ़ा सकते हैं. भारत में सोना केवल एक निवेश नहीं, बल्कि परंपराओं और भावनाओं से जुड़ा होता है.