Bigg Boss 19

Gold And Silver Price Today: नवरात्रि की सुबह ही गिरी सोने की कीमत, जानें आज का ताजा भाव

Gold And Silver Price Today: सोमवार, 22 सितंबर 2025 को भारत में सोने और चांदी की कीमतों में हलचल देखने को मिली. जहां 24 कैरेट सोना घटकर ₹1,09,775 प्रति 10 ग्राम पर आ गया, वहीं चांदी बढ़कर ₹1,28,000 प्रति किलो पहुंच गई.

Social Media
Babli Rautela

Gold And Silver Price Today: भारत में सोने और चांदी की कीमतें लंबे समय से निवेशकों और ग्राहकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं. सोमवार सुबह इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, 24 कैरेट सोना घटकर ₹1,09,775 प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, चांदी ने रफ्तार पकड़ते हुए ₹1,28,000 प्रति किलो का स्तर छू लिया.

आज सुबह जारी दरों के अनुसार

  •  24 कैरेट सोना – ₹1,09,775 प्रति 10 ग्राम
  •  23 कैरेट सोना – ₹1,09,335 प्रति 10 ग्राम
  •  22 कैरेट सोना – ₹1,00,554 प्रति 10 ग्राम
  •  18 कैरेट सोना – ₹82,331 प्रति 10 ग्राम
  •  14 कैरेट सोना – ₹64,218 प्रति 10 ग्राम

 चांदी (999) – ₹1,28,000 प्रति किलो

पिछले कारोबारी दिन की स्थिति

दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली थी.

 24 कैरेट सोना ₹800 बढ़कर ₹1,14,000 प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा था.
 99.5% शुद्धता वाला सोना ₹700 की बढ़त के साथ ₹1,13,500 प्रति 10 ग्राम दर्ज हुआ.
 अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 0.18% बढ़कर $3,651.18 प्रति औंस पर रहा.
 वहीं, चांदी ₹500 चढ़कर ₹1,32,000 प्रति किलो पर बंद हुई थी.

वैश्विक बाजार में रुझान

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कीमती धातुओं में मजबूती देखने को मिली है. अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव, भू-राजनीतिक अनिश्चितता और निवेशकों की 'सेफ हेवन' संपत्ति की ओर रुचि ने सोने की मांग बढ़ाई है. चांदी की कीमतें भी 1% की उछाल के साथ $42.16 प्रति औंस तक पहुंच गईं.

एक्सपर्ट की राय

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ कमोडिटी विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, 'सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन कीमती धातुओं में सकारात्मक रुझान देखा गया. ETFs में निवेश, केंद्रीय बैंकों की खरीद और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर कटौती की उम्मीदें सोने की कीमतों को सहारा दे रही हैं.'

एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष जतिन त्रिवेदी के अनुसार, 'सोने की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. अब निवेशकों की निगाह अगले सप्ताह जारी होने वाले अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों पर होगी. इनमें जीडीपी, पीएमआई और पीसीई मूल्य सूचकांक शामिल हैं, जो आगे बाजार की दिशा तय करेंगे.'

त्योहारों के सीजन में सोने की डिमांड

नवरात्रि और फिर दिवाली जैसे बड़े त्योहारों की शुरुआत के साथ सोने की डिमांड में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है. परंपरागत रूप से भारतीय बाजार में त्योहारों और शादियों के मौसम में सोना-चांदी की खरीदारी बढ़ती है, जिससे कीमतों में उतार-चढ़ाव आम हो जाता है.