2 दिन में ऐसा क्या हुआ कि 60000 तक बढ़ गए चांदी के रेट, बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, सोने ने भी दिया झटका

गुरुवार शाम करीब 5 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी की कीमत में करीब 31 हजार रुपये की तेजी आई और यह बढ़कर लगभग 4.17 लाख रुपये प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई.

Chat GPT
Anuj

नई दिल्ली: सोने और चांदी की कीमतों में इन दिनों जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. खासतौर पर चांदी ने निवेशकों को हैरान कर दिया है, क्योंकि सिर्फ दो दिनों के भीतर इसकी कीमत में 60 हजार रुपये से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है. 

इसी अवधि में सोना भी करीब 12 हजार रुपये महंगा हो गया है. कीमती धातुओं में आई यह रिकॉर्ड तोड़ बढ़त ऐसे समय में हुई है, जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हालात काफी तनावपूर्ण बने हुए हैं. अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव, अमेरिकी सेना की गतिविधियां और डोनाल्ड ट्रंप की ओर से ईरान को दी जा रही चेतावनियों ने वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता बढ़ा दी है.

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने नहीं किया बदलाव

इसके अलावा अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने अपनी ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. आमतौर पर जब ब्याज दरों में स्थिरता रहती है और वैश्विक हालात अस्थिर होते हैं, तो निवेशक सुरक्षित विकल्पों की ओर रुख करते हैं. इसी वजह से इंटरनेशनल मार्केट में सोना और चांदी एक बार फिर अपने रिकॉर्ड स्तर के आसपास कारोबार कर रहे हैं.

भारतीय रुपये पर भी दबाव बना हुआ है, जिससे घरेलू बाजार में कीमती धातुओं की कीमतें और चढ़ गई हैं. इन सभी कारणों का असर गुरुवार को देखने को मिला, जब MCX पर सोना और चांदी दोनों ही अपने नए ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गए.

चांदी की कीमत में 31 हजार की तेजी

गुरुवार शाम करीब 5 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी की कीमत में करीब 31 हजार रुपये की तेजी आई और यह बढ़कर लगभग 4.17 लाख रुपये प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. वहीं सोने की कीमत भी करीब 9 हजार रुपये बढ़कर लगभग 1.75 लाख रुपये पर पहुंच गई. कारोबार के दौरान तो सोना 1.80 लाख रुपये के नए उच्चतम स्तर तक भी चला गया था.

दो दिन के आंकड़ों पर नजर

अगर पिछले दो दिन के आंकड़ों पर नजर डालें, तो 27 जनवरी को चांदी करीब 3.56 लाख रुपये पर कारोबार कर रही थी, जो 29 जनवरी तक बढ़कर 4.16 लाख रुपये तक पहुंच गई. यानी सिर्फ दो दिनों में चांदी ने लगभग 60 हजार रुपये की छलांग लगा दी. इसी तरह सोना 27 जनवरी को करीब 1.68 लाख रुपये पर था, जो बढ़कर 1.80 लाख रुपये तक पहुंच गया.

एक्सपर्ट ने क्या कहा?

बाजार के जानकारों का कहना है कि अगर अमेरिका और ईरान के बीच तनाव और ज्यादा बढ़ता है, तो चांदी की कीमत आगे चलकर 5 लाख रुपये प्रति किलो तक भी जा सकती है. इसका मतलब है कि मौजूदा स्तर से करीब 20 प्रतिशत तक और तेजी संभव है. हालांकि, एक्सपर्ट यह भी चेतावनी दे रहे हैं कि इतनी ऊंची कीमतों पर चांदी में नया निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है.

निवेशकों के लिए आगे की रणनीति को लेकर मिली-जुली राय सामने आ रही है. आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार, सोने और चांदी की कीमतों में आगे भी मजबूती बनी रह सकती है और लंबे समय में इनमें स्थिरता देखने को मिल सकती है. वहीं कुछ विश्लेषकों का मानना है कि 2025 में जैसी तेज बढ़त देखने को मिली थी, वैसी ग्रोथ आगे लगातार बनी रहे, यह जरूरी नहीं है. ऊंची कीमतों का असर महंगाई पर भी पड़ सकता है.

7 प्रतिशत गिरावट की संभावना

विश्व बैंक की कमोडिटी प्राइस आउटलुक रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2027 तक वैश्विक कमोडिटी कीमतों में करीब 7 प्रतिशत की गिरावट आ सकती है. इसकी वजह अधिक आपूर्ति, कच्चे तेल की कम कीमतें और वैश्विक मांग का कमजोर रहना बताया गया है. ऐसे में विशेषज्ञ नए निवेशकों को सलाह दे रहे हैं कि वे सोने और चांदी में पैसा लगाने से पहले बाजार के जोखिम को अच्छी तरह समझें और सोच-समझकर ही निवेश करें.