इंडोनेशिया के बाद अब भारत की बारी? ट्रंप ने दिए जल्द ऐतिहासिक ट्रेड डील के संकेत
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ संभावित व्यापार समझौते के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि जैसे इंडोनेशिया के साथ अमेरिका ने एक बड़ी डील की है, वैसे ही भारत के साथ भी जल्द कोई समझौता हो सकता है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जिन्होंने अपने कार्यकाल में व्यापार नीतियों को लेकर कई देशों के साथ समझौते किए थे, अब एक बार फिर भारत को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने संकेत दिए हैं कि अमेरिका और भारत के बीच एक नया व्यापारिक समझौता होने वाला है, हालांकि उन्होंने इसे लेकर ‘शायद’ शब्द का भी इस्तेमाल किया. ट्रंप की यह टिप्पणी तब आई जब उन्होंने हाल ही में इंडोनेशिया के साथ हुई डील का जिक्र किया.
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और इंडोनेशिया के बीच जो व्यापार समझौता हुआ है, वह बेहद सफल रहा. उन्होंने इंडोनेशियाई राष्ट्रपति प्राबोवो सुबियांतो की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक शानदार नेता हैं और उन्होंने अमेरिका के लिए पूरे इंडोनेशिया के बाजारों को खोल दिया है. ट्रंप ने बताया कि पहले अमेरिका को इंडोनेशिया में व्यापार की इजाजत नहीं थी, लेकिन अब वहां फुल एक्सेस मिल गया है.
भारत के साथ 'इसी लाइन' पर काम जारी
ट्रंप ने यह भी कहा कि भारत के साथ भी कुछ वैसा ही होने की उम्मीद है जैसा इंडोनेशिया के साथ हुआ. उन्होंने कहा, “हमारे पास कुछ अच्छे समझौते हैं जिनकी घोषणा जल्द हो सकती है.” ट्रंप ने यह भी जोड़ा कि भारत के साथ जो भी समझौता होगा, वह काफी मजबूत और संतुलित होगा. उन्होंने इस बात को भी स्वीकार किया कि फिलहाल दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है और यह जल्द परिणाम तक पहुंच सकती है.
जापान और अन्य देशों पर भी की टिप्पणी
ट्रंप ने जापान के साथ भी व्यापारिक रिश्तों का उल्लेख किया और कहा कि अमेरिका अब "लीव बाय द लेटर" के अनुसार काम कर रहा है, यानी समझौतों के नियमों का सख्ती से पालन कर रहा है. उन्होंने कहा कि कई देशों के साथ व्यापार को लेकर अमेरिका की स्थिति अब ज्यादा स्पष्ट और मज़बूत हो चुकी है.
अमेरिका की व्यापार नीति और ट्रंप का रुख
डोनाल्ड ट्रंप का हमेशा से फोकस ‘अमेरिका फर्स्ट’ नीति पर रहा है, जिसमें वह चाहते हैं कि अमेरिका को हर व्यापारिक समझौते में अधिकतम लाभ मिले. भारत के साथ उनके पुराने कार्यकाल में भी कई बार टैरिफ और व्यापार असंतुलन को लेकर विवाद हुए थे. लेकिन इस बार ट्रंप एक नए व्यापार समझौते के संकेत दे रहे हैं जो दोनों देशों के लिए फायदेमंद हो सकता है.
और पढ़ें
- 'भारत रहे सतर्क, ट्रंप ने इंडोनेशिया के साथ जो किया....', संभावित ट्रेड डील पर दिल्ली स्थित थिंक टैंक की चेतावनी
- स्कूल में लंचबॉक्स खोलते ही गिर पड़ी 9 साल की बच्ची, दो दिल के दौरों ने ली जान
- 5 साल से जेल में बंद प्रोफेसर हनी बाबू को सुप्रीम कोर्ट से झटका, जमानत के लिए ट्रायल कोर्ट या हाईकोर्ट जाने के आदेश