menu-icon
India Daily

युवक ने एक साल में मंगवाए एक लाख रुपये से अधिक के कंडोम, क्विक कॉमर्स खरीदारी में दिल्ली सबसे आगे

इंस्टामार्ट की सालाना रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि दिल्ली एनसीआर में क्विक कॉमर्स का दायरा तेजी से बढ़ रहा है. सोने, आईफोन और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स की भारी ऑनलाइन खरीदारी शहरी लाइफस्टाइल में बड़े बदलाव को दिखाती है.

Kanhaiya Kumar Jha
Instamart Annual Selling Report India Daily
Courtesy: Gemini AI

नई दिल्ली: देश के महानगरों में खरीदारी की आदतें तेजी से बदल रही हैं. अब ऑनलाइन ऑर्डर सिर्फ दूध, ब्रेड या सब्जियों तक सीमित नहीं रह गया है. क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म इंस्टामार्ट की सालाना रिपोर्ट से पता चलता है कि दिल्ली एनसीआर समेत बड़े शहरों में लोग सोना, महंगे स्मार्टफोन, प्रीमियम फूड और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स तक कुछ ही मिनटों में मंगवा रहे हैं. रिपोर्ट में सामने आए आंकड़े शहरी जीवनशैली में आए बड़े बदलाव की ओर इशारा करते हैं.

इंस्टामार्ट की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली एनसीआर अब क्विक कॉमर्स का प्रमुख केंद्र बन चुका है. यहां के उपभोक्ता न सिर्फ रोजमर्रा की जरूरतें बल्कि महंगी और प्रीमियम चीजें भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से ऑर्डर कर रहे हैं. रिपोर्ट बताती है कि इस साल 24 कैरेट सोने के सिक्कों की भारी मांग देखी गई. हर चार में से एक गोल्ड कॉइन का ऑर्डर दिल्ली एनसीआर से आया. यह दर्शाता है कि लोग अब निवेश और त्योहारों की खरीदारी के लिए भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भरोसा कर रहे हैं.

कंडोम और हेल्थ प्रोडक्ट्स की बढ़ती मांग

रिपोर्ट में सबसे चौंकाने वाला आंकड़ा पर्सनल केयर और सेक्सुअल वेलनेस प्रोडक्ट्स से जुड़ा है. चेन्नई के एक यूजर ने पूरे साल में एक लाख रुपये से ज्यादा के कंडोम ऑर्डर किए. यह आंकड़ा बताता है कि शहरी भारत में लोग अब हेल्थ और पर्सनल जरूरतों को लेकर ज्यादा जागरूक और खुले विचारों वाले हो रहे हैं. दिल्ली समेत अन्य महानगरों में भी हेल्थकेयर और पर्सनल टेक एक्सेसरीज की मांग में लगातार इजाफा देखा गया है.

महंगे गैजेट्स की ऑनलाइन खरीद

दिल्ली के उपभोक्ता टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट्स की खरीद में भी पीछे नहीं हैं. इंस्टामार्ट की रिपोर्ट में एक उदाहरण सामने आया, जहां एक ग्राहक ने एक ही ऑर्डर में 28 आईफोन मंगवा लिए. इस ऑर्डर की कुल कीमत 20 लाख रुपये से अधिक बताई गई. इससे साफ है कि अब लोग बड़ी रकम खर्च करने से भी नहीं हिचक रहे, बशर्ते सुविधा और तेज डिलीवरी मिल रही हो.

खाने पीने में भी प्रीमियम पसंद

दिल्ली वालों का खाने पीने का शौक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी नजर आया. रिपोर्ट के मुताबिक प्रीमियम चॉकलेट, बेकरी प्रोडक्ट्स, फ्रोजन स्नैक्स और इंस्टेंट नूडल्स की डिमांड तेजी से बढ़ी. खास तौर पर कोरियाई फूड को लेकर युवाओं में जबरदस्त क्रेज देखा गया. हॉट चिकन रामेन जैसे प्रोडक्ट्स दिल्ली में सबसे ज्यादा ऑर्डर किए गए आइटम्स में शामिल रहे.

देर रात बढ़ती है ऑर्डरिंग

रिपोर्ट यह भी बताती है कि दिल्ली में सबसे ज्यादा ऑर्डर रात 10 से 11 बजे के बीच किए जाते हैं. इस दौरान चिप्स, सॉफ्ट ड्रिंक्स और पैकेज्ड पानी जैसी चीजें सबसे ज्यादा मंगाई जाती हैं. यह ट्रेंड दर्शाता है कि देर रात काम, पढ़ाई या एंटरटेनमेंट के साथ स्नैकिंग अब शहरी जीवन का हिस्सा बन चुकी है.