CBI ने अनिल अंबानी के बेटे जय अनमोल के खिलाफ दर्ज किया केस, जानें क्या है मामला

सीबीआई ने रिलायंस हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड से जुड़े 228.06 करोड़ रुपये के बैंकिंग घोटाले में अनील अंबानी के बेटे जय अनमोल अंबानी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है.

@ICONSIndiaIN X account
Km Jaya

नई दिल्ली: अनील अंबानी के बेटे जय अनमोल अंबानी का नाम 228 करोड़ रुपये के बैंकिंग घोटाले से जुड़े मामले में सामने आया है. सीबीआई ने रिलायंस हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड यानी RHFL से जुड़े इस मामले में एक आपराधिक केस दर्ज किया है. यह पहली बार है जब अनील अंबानी के बेटे के खिलाफ किसी आपराधिक मामले में एफआईआर हुई है. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि कंपनी द्वारा की गई अनियमितताओं के चलते बैंक को 228.06 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

सीबीआई के अनुसार, यह मामला RHFL, उसके पूर्व CEO और पूरे समय के निदेशक रविंद्र सुधालकर, जय अनमोल अंबानी और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया है. शिकायत में कहा गया है कि इन सब पर धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश  आरोप हैं. आरोप है कि लोन देने और उसकी रिकवरी से जुड़ी अनियमितताओं के कारण बैंक को बड़ा वित्तीय नुकसान हुआ है.

CBI ने लिखित शिकायत में क्या कहा?

सीबीआई को भेजी गई लिखित शिकायत में कहा गया है कि जय अनमोल अंबानी और रविंद्र सुधालकर सहित अन्य लोगों ने गलत तरीके से फैसले लिए, जिससे गलत लाभ पहुंचाया गया और बैंक को नुकसान हुआ. शिकायत में यह भी कहा गया है कि कंपनी के आंतरिक नियमों को नजरअंदाज करते हुए कर्ज देने और उसके भुगतान में गड़बड़ी की गई.

CBI क्या-क्या करेगी जांच?

सीबीआई जल्द ही RHFL के दस्तावेजों, लोन खातों और कंपनी के आंतरिक रिकॉर्ड की जांच करेगी. जांच एजेंसी कंपनी के अधिकारियों और बैंक के कर्मचारियों से पूछताछ भी कर सकती है. जांच आगे बढ़ने पर नए तथ्य सामने आने की उम्मीद है. आरोप गंभीर हैं और जांच एजेंसी सभी पहलुओं को खंगाल रही है.

अनील अंबानी समूह की ओर से क्या आई प्रतिक्रिया?

दूसरी ओर, अनील अंबानी समूह की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई विस्तृत सार्वजनिक बयान जारी नहीं किया गया है. हालांकि माना जा रहा है कि समूह जल्द ही अपनी आधिकारिक प्रतिक्रिया जारी कर सकता है. यह मामला ऐसे समय में सामने आया है जब पिछले कुछ वर्षों में कई वित्तीय संस्थानों और कंपनियों पर अनियमितताओं के आरोप लगे हैं. इस मामले के सामने आने के बाद उद्योग जगत में हलचल मच गई है.