ऑप्शन ट्रेडिंग के खतरे एक बार फिर सामने आए हैं. भारत के एक 30 वर्षीय सैलरीड प्रोफेशनल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर खुलासा किया है कि उसने ऑप्शन ट्रेडिंग में 2 करोड़ रुपए से ज्यादा गंवा दिए. युवक की महीने की सैलरी करीब 2.85 लाख है, लेकिन लगातार नुकसान और उधार लेने की वजह से वह अब भारी कर्ज में फंस चुका है.
युवक ने अपनी पोस्ट में बताया कि नुकसान की भरपाई के लिए उसने कई जगहों से बिना गारंटी वाले लोन ले लिए.
27 लाख रुपये का पर्सनल लोन
28 लाख का ओवरड्राफ्ट लोन
8–9 लाख छोटे NBFC से
12 लाख क्रेडिट कार्ड का बकाया
अब EMI और ब्याज इतने ज्यादा हो गए हैं कि सैलरी के बावजूद खर्च चलाना मुश्किल हो गया है.
युवक ने कहा कि वह अब ट्रेडिंग पूरी तरह छोड़ चुका है और मानसिक शांति के लिए लोन डिफॉल्ट करने पर भी विचार कर रहा है. उसका मानना है कि अगर क्रेडिट स्कोर खराब भी हो जाए, तो वह नई शुरुआत कर सकता है. उसने यह भी चिंता जताई कि डिफॉल्ट करने पर रिकवरी एजेंट की परेशानियां, सैलरी अटैचमेंट और परिवार पर असर कितना होगा.
रेडिट पर लोगों ने युवक को अलग-अलग सुझाव दिए. कुछ यूजर्स ने चेतावनी दी कि क्रेडिट कार्ड डिफॉल्ट पर लगातार फोन कॉल और मानसिक दबाव झेलना पड़ सकता है. वहीं कुछ ने सलाह दी कि सभी कर्ज को एक बड़े लोन में बदलकर धीरे-धीरे चुकाया जाए. कई लोगों ने सबसे ज्यादा ब्याज वाले कर्ज पहले चुकाने की राय दी.
यह मामला उन लोगों के लिए चेतावनी है जो ऑप्शन ट्रेडिंग को आसान कमाई समझते हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि बिना पूरी समझ और जोखिम प्रबंधन के ट्रेडिंग भारी नुकसान में बदल सकती है. सही फाइनेंशियल प्लानिंग और समय पर सलाह ही ऐसे हालात से बचने का रास्ता है.