menu-icon
India Daily

30 साल के युवक ने ऑप्शन ट्रेडिंग में गंवा दिए 2 करोड़ रुपए, अब भारी कर्ज में डूबा, रेडिट पर बयां किया अपना हाल

युवक की महीने की सैलरी करीब 2.85 लाख है, लेकिन लगातार नुकसान और उधार लेने की वजह से वह अब भारी कर्ज में फंस चुका है.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
30 साल के युवक ने ऑप्शन ट्रेडिंग में गंवा दिए 2 करोड़ रुपए, अब भारी कर्ज में डूबा, रेडिट पर बयां किया अपना हाल
Courtesy: pinterest

ऑप्शन ट्रेडिंग के खतरे एक बार फिर सामने आए हैं. भारत के एक 30 वर्षीय सैलरीड प्रोफेशनल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर खुलासा किया है कि उसने ऑप्शन ट्रेडिंग में 2 करोड़ रुपए से ज्यादा गंवा दिए. युवक की महीने की सैलरी करीब 2.85 लाख है, लेकिन लगातार नुकसान और उधार लेने की वजह से वह अब भारी कर्ज में फंस चुका है.

पोस्ट कर शेयर किया कर्ज का पूरा ब्योरा

युवक ने अपनी पोस्ट में बताया कि नुकसान की भरपाई के लिए उसने कई जगहों से बिना गारंटी वाले लोन ले लिए.

27 लाख रुपये का पर्सनल लोन

28 लाख का ओवरड्राफ्ट लोन

8–9 लाख छोटे NBFC से

12 लाख क्रेडिट कार्ड का बकाया

अब EMI और ब्याज इतने ज्यादा हो गए हैं कि सैलरी के बावजूद खर्च चलाना मुश्किल हो गया है.

डिफॉल्ट करने पर कर रहा विचार

युवक ने कहा कि वह अब ट्रेडिंग पूरी तरह छोड़ चुका है और मानसिक शांति के लिए लोन डिफॉल्ट करने पर भी विचार कर रहा है. उसका मानना है कि अगर क्रेडिट स्कोर खराब भी हो जाए, तो वह नई शुरुआत कर सकता है. उसने यह भी चिंता जताई कि डिफॉल्ट करने पर रिकवरी एजेंट की परेशानियां, सैलरी अटैचमेंट और परिवार पर असर कितना होगा.

रेडिट पर लोगों ने युवक को अलग-अलग सुझाव दिए. कुछ यूजर्स ने चेतावनी दी कि क्रेडिट कार्ड डिफॉल्ट पर लगातार फोन कॉल और मानसिक दबाव झेलना पड़ सकता है. वहीं कुछ ने सलाह दी कि सभी कर्ज को एक बड़े लोन में बदलकर धीरे-धीरे चुकाया जाए. कई लोगों ने सबसे ज्यादा ब्याज वाले कर्ज पहले चुकाने की राय दी.

लोगों के लिए चेतावनी

यह मामला उन लोगों के लिए चेतावनी है जो ऑप्शन ट्रेडिंग को आसान कमाई समझते हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि बिना पूरी समझ और जोखिम प्रबंधन के ट्रेडिंग भारी नुकसान में बदल सकती है. सही फाइनेंशियल प्लानिंग और समय पर सलाह ही ऐसे हालात से बचने का रास्ता है.