पेट्रोल और डीजल को ज्यादा दिन स्टोर करना हो सकता है खतरनाक, जानें एक्सपायरी डेट
पेट्रोल की शेल्फ लाइफ कितनी होती है?
सीलबंद कंटेनर में पेट्रोल करीब 6 महीने तक ही सही रहता है.
क्या पेट्रोल और डीजल एक्सपायर होते हैं?
पेट्रोल और डीजल की भी एक तय शेल्फ लाइफ होती है, जिसके बाद उनकी क्वालिटी खराब होने लगती है.
टंकी में रखा पेट्रोल भी होता है खराब
अगर गाड़ी एक महीने से ज्यादा खड़ी रहे तो टंकी का पेट्रोल भी खराब होने लगता है.
खराब पेट्रोल से इंजन को नुकसान
पुराना पेट्रोल इंजेक्टर जाम कर सकता है और गाड़ी स्टार्ट होने में दिक्कत आती है.
डीजल की लाइफ पेट्रोल से ज्यादा
डीजल 6 महीने से 1 साल तक इस्तेमाल के लायक रह सकता है.
डीजल में बैक्टीरिया का खतरा
नमी आने पर डीजल में बैक्टीरिया और फंगस पनप सकते हैं.
इथेनॉल ब्लेंड पेट्रोल ज्यादा जल्दी खराब
इथेनॉल मिला पेट्रोल सिर्फ 3 महीने में असर खोने लगता है.
खराब फ्यूल की पहचान कैसे करें?
पुराने फ्यूल का रंग बदल जाता है और उसमें बदबू आने लगती है.
फ्यूल पंप और इंजन हो सकता है खराब
खराब पेट्रोल और डीजल से फ्यूल पंप और इंजन को भारी नुकसान होता है.