TVS Bike Prices: जीएसटी कटौती के बाद टीवीएस अपाचे RR310 और RTR310 की कीमतों में बड़ी राहत, चेक करें ताजा दाम
TVS Bike Prices: टीवीएस अपाचे RR310 की बेस रेसिंग रेड वेरिएंट की कीमत अब 2.56 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि हाई-एंड डायनामिक और एनिवर्सरी एडिशन की कीमत 3.10 लाख रुपये तक पहुंच जाती है.
TVS Bike Prices: त्योहारी सीजन की शुरुआत होते ही ऑटो सेक्टर ने ग्राहकों को तोहफा देना शुरु कर दिया है. हाल ही में भारत में जीएसटी सुधार लागू होने के बाद टीवीएस अपाचे RR310 और RTR310 मोटरसाइकिलों की कीमतों में आकर्षक कमी देखी गई है. सरकार द्वारा दो-स्तरीय जीएसटी प्रणाली के लागू होने के बाद टीवीएस ने ग्राहकों को इसका सीधा लाभ दिया है, जिससे इन फ्लैगशिप बाइक मॉडल्स की कीमतें लगभग 27,000 रुपये तक घट गई हैं. यह कदम मोटरसाइकिल प्रेमियों के लिए बजट में राहत और खरीदारी को आसान बनाने वाला साबित हो रहा है.
टीवीएस अपाचे RR310 की बेस रेसिंग रेड वेरिएंट की कीमत अब 2.56 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि हाई-एंड डायनामिक और एनिवर्सरी एडिशन की कीमत 3.10 लाख रुपये तक पहुंच जाती है. वहीं, शहरी-केंद्रित अपाचे RTR310 के आर्सेनल ब्लैक बेस मॉडल की कीमत 2.21 लाख रुपये से शुरू होती है और लोडेड ग्लॉसी ब्लैक व गोल्ड एनिवर्सरी एडिशन अब 2.86 लाख रुपये में उपलब्ध हैं.
TVS अपाचे 310 रेंज के लिए संशोधित मूल्य (एक्स-शोरूम)
यहां दी गई कीमतों की जानकारी अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट से ली गई हैं. कुल मिलाकर, खरीदार अपनी पसंद के वेरिएंट के आधार पर 18,750 रुपये से 26,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं.