Asia Cup 2025

Road Trip पर जाते समय इन बातों का ख्याल रखना है जरूरी, नहीं तो बंद पड़ जाएगी कार

Road Trip Safety Tips: अगर आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं और वो भी रोड ट्रिप पर तो आपको कुछ बातों का ख्याल रखना जरूरी है. ऐसा करने से आपको रास्ते में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी. साथ ही ट्रिप भी स्मूदली पूरा हो जाएगा.

Imran Khan claims
Canva

Road Trip Safety Tips: गर्मी इतनी हो गई है कि लोग पहाड़ों पर घूमने निकल गए हैं. दोस्तों के साथ रोड ट्रिप और पहाड़ की ठंडी-ठंडी हवा, मजा ही आ जाता है. पहाड़ियों पर गाड़ी चलाते समय अपनी कार की देखभाल करना बेहद जरूरी हो जाता है और यह आपको ही सुनिश्चित करना चाहिए कि कार ठीक रहे. ब्रेकडाउन को रोकने और कार की परफॉर्मेंस को बनाए रखना जरूरी है. 

अगर आप रोड ट्रिप पर अपने दोस्तों के साथ जा रहे तो आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना होगा जिसके बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं. 

पहाड़ पर गाड़ी चलाते समय किन बातों का रखें ख्याल: 

  • पहाड़ों पर जाने से पहले सुनिश्चित करें कि आपकी कार अच्छी स्थिति में है. ब्रेक, टायर, इंजन ऑयल, कूलेंट लेवल और लाइट को ठीक तरह से चेक करें.

  • सुनिश्चित करें कि आपके ब्रेक की स्थिति भी अच्छी है क्योंकि आपको खड़ी ढलानें मिल सकती हैं जिस पर ब्रेक जरूरी हो जाता है. 

  • अचानक तेज या तुरंत ब्रेक लगाने से बचें. इंजन और ट्रांसमिशन पर स्ट्रेच कम करने के लिए एक नॉर्मल स्पीड में ड्राइव करें. 

  • पावर बनाए रखने और ओवरहीटिंग को रोकने के लिए चढ़ाई करते समय कम गियर का इस्तेमाल करें. उतरते समय, ब्रेक को लगातार चलाने के बजाय इंजन ब्रेकिंग (डाउनशिफ्टिंग) का इस्तेमाल करें.

  • अगर आपका इंजन ज्यादा गर्म हो जाए तो वहीं रुक जाएं. पहले इंजन को ठंडा होने दें. 

  • पहाड़ियों पर चढ़ते समय, इंजन पर स्ट्रेस डाले बिना स्पीड बनाए रखने के लिए कम गियर का इस्तेमाल करें. यह ओवरहीटिंग को रोकता है और ईंजन एफिशियंसी में सुधार करता है.

  • लंबे समय तक हाई RPM से बचें क्योंकि यह इंजन पर दबाव डाल सकता है और ईंजन की खपत बढ़ा सकता है.

  • पहाड़ियों पर चढ़ते या उतरते समय शार्ट कट, बजरी, संकरे रास्ते मिल सकते हैं. इन पर ध्यान से ड्राइव करें. 

  • पहाड़ियों पर गाड़ी चलाना शारीरिक और मानसिक रूप से थका देता है. आराम करने, स्ट्रेच करने और हाइड्रेट करने के लिए ब्रेक लें. 

India Daily