IND Vs SA

Tesla Car Booking: आपने सुना? अब टेस्ला की कार सिर्फ 20 हजार रुपये में कर सकते हैं बुक, जान लें डिटेल

शुरुआत में टेस्ला ने दिल्ली, मुंबई, गुरुग्राम और पुणे जैसे बड़े शहरों में ही बुकिंग ओपन की थी. लेकिन अब कंपनी ने पूरे देश के ग्राहकों को शामिल कर लिया है. इस फैसले से टेस्ला की पहुंच मेट्रो सिटीज़ से निकलकर टियर-2 और टियर-3 शहरों तक बढ़ेगी. इससे ब्रांड की पकड़ और ग्राहकों का भरोसा भी मजबूत होगा.

Pinterest
Reepu Kumari

Tesla Car Booking: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की दुनिया में एक नया अध्याय शुरू हो गया है. अमेरिकी ईवी निर्माता टेस्ला ने देशभर के ग्राहकों के लिए बंपर तोहफे का ऐलान किया है. अब ग्राहक भारत के किसी भी कोने से टेस्ला कार की बुकिंग कर सकते हैं. पहले जहां सिर्फ चुनिंदा शहरों तक बुकिंग सीमित थी, अब कंपनी ने पूरे देश के लिए दरवाज़े खोल दिए हैं. मात्र ₹22,000 के टोकन अमाउंट के साथ ग्राहक टेस्ला Model-Y को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं. हालांकि यह राशि नॉन-रिफंडेबल होगी.

टेस्ला ने X (पूर्व ट्विटर) पर यह जानकारी साझा की है कि अब उनकी कार की बुकिंग अक्टूबर से दिसंबर के बीच शुरू की जाएगी. इच्छुक ग्राहक टेस्ला की वेबसाइट पर जाकर डायरेक्ट बुकिंग कर सकते हैं. बुकिंग के एक हफ्ते के अंदर ग्राहकों को ₹3 लाख की अतिरिक्त राशि जमा करनी होगी. यह कदम भारत में इलेक्ट्रिक कारों की पहुंच को और सुलभ बनाएगा.

अब देशभर में उपलब्ध होगी टेस्ला

शुरुआत में टेस्ला ने दिल्ली, मुंबई, गुरुग्राम और पुणे जैसे बड़े शहरों में ही बुकिंग ओपन की थी. लेकिन अब कंपनी ने पूरे देश के ग्राहकों को शामिल कर लिया है. इस फैसले से टेस्ला की पहुंच मेट्रो सिटीज़ से निकलकर टियर-2 और टियर-3 शहरों तक बढ़ेगी. इससे ब्रांड की पकड़ और ग्राहकों का भरोसा भी मजबूत होगा.

टेस्ला Model-Y की रेंज और कीमत

  • भारत में लॉन्च हुए टेस्ला Model-Y के दो वेरिएंट हैं;
  • RWD (रियर-व्हील ड्राइव): ₹59.89 लाख (एक्स-शोरूम), रेंज: 574 किमी
  • AWD (ऑल-व्हील ड्राइव): ₹67.89 लाख, रेंज: 527 किमी

इन दोनों वेरिएंट्स को फिलहाल CBU (पूरी तरह बनी कार) के रूप में आयात किया जाएगा क्योंकि भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की योजना अभी टेस्ला ने नहीं बनाई है. हालांकि, कंपनी दिल्ली के एयरोसिटी में नया शोरूम खोलने की तैयारी कर रही है.

हाईटेक फीचर्स से लैस है टेस्ला Model-Y

Model-Y सिर्फ एक कार नहीं, बल्कि तकनीक का अद्भुत नमूना है. इसका पूरा सिस्टम 15 इंच की होरिजेंटल टचस्क्रीन से ऑपरेट होता है. इसमें फिजिकल बटन नहीं हैं, बल्कि सभी कंट्रोल्स डिजिटल हैं. पैनोरमिक ग्लास रूफ, प्रीमियम साउंड सिस्टम, बेसिक ऑटोपायलट, वायरलेस अपडेट और रीयल-टाइम नेविगेशन इसे अलग बनाते हैं. हालांकि, ये एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट नहीं करता.