कार लवर्स का इंतजार हुआ खत्म! टाटा मोटर्स ने जारी की Sierra की टॉप-एंड कीमत, देखें वेरिएंट अनुसार प्राइस

टाटा मोटर्स ने भारत में नई टाटा सिएरा SUV के टॉप-एंड अकम्प्लिश्ड और अकम्प्लिश्ड+ वेरिएंट की कीमतों की घोषणा की है. अकम्प्लिश्ड 17.99-19.99 लाख और अकम्प्लिश्ड+ 20.99-21.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है, तीन इंजन विकल्प के साथ.

Pinterest
Princy Sharma

नई दिल्ली: टाटा मोटर्स ने भारत में बिल्कुल नई टाटा सिएरा SUV के टॉप-एंड अकम्प्लिश्ड और अकम्प्लिश्ड+ वेरिएंट की कीमतों की आधिकारिक घोषणा कर दी है. यह दो दशकों से ज्यादा के गैप के बाद आइकॉनिक सिएरा नेमप्लेट की शानदार वापसी है, जिससे यह भारतीय SUV मार्केट में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले लॉन्च में से एक बन गई है. 

टाटा सिएरा अकम्प्लिश्ड वेरिएंट की कीमत 17.99 लाख रुपये से 19.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है, जबकि हायर अकम्प्लिश्ड+ वेरिएंट 20.99 लाख रुपये से 21.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की प्राइस रेंज में उपलब्ध है. यह SUV अलग-अलग खरीदारों की जरूरतों के हिसाब से कई इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आती है. ग्राहक 1.5L रेवोट्रॉन पेट्रोल, 1.5L हाइपरियन टर्बो पेट्रोल और 1.5L काइरोजेट डीजल इंजन में से चुन सकते हैं. 

मॉडल

फीचर्स 

वेरिएंट के आधार पर मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन भी उपलब्ध हैं. टॉप वेरिएंट होने के नाते, अकम्प्लिश्ड और अकम्प्लिश्ड+ प्रीमियम फीचर्स से लैस हैं. इनमें नाइट सेबर Bi-LED हेडलैंप, जेस्चर कंट्रोल के साथ पावर्ड टेलगेट, मेमोरी फंक्शन के साथ 6-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, AR-बेस्ड हेड-अप डिस्प्ले (HUD) और 75 स्मार्ट फीचर्स के साथ टाटा की iRA कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी शामिल हैं. 

म्यूजिक लवर्स के लिए फीचर्स 

यह SUV 30 से ज्यादा इन-कार ऐप्स के साथ आर्केड सूट और पीछे बैठने वाले यात्रियों के लिए फास्ट 65W USB चार्जिंग पोर्ट भी देती है. सबसे बड़ी खासियतों में से एक होराइजनव्यू ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप है, जिसमें एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एक बड़ी सेंट्रल टचस्क्रीन और एक फ्रंट पैसेंजर स्क्रीन शामिल है. म्यूजिक लवर्स के लिए, टाटा ने सबवूफर, साउंडबार और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ JBL ब्लैक 12-स्पीकर साउंड सिस्टम जोड़ा है, जो एक प्रीमियम ऑडियो अनुभव का वादा करता है.

टाटा सिएरा कलर ऑप्शन 

टाटा सिएरा छह कलर ऑप्शन में उपलब्ध है: अंडमान एडवेंचर, बंगाल रूज, मुन्नार मिस्ट, कूर्ग क्लाउड, प्रिस्टिन व्हाइट और प्योर ग्रे. टाटा के नए ARGOS प्लेटफॉर्म पर बनी यह SUV 622 लीटर का बूट स्पेस देती है, जिसे पीछे की सीटों को फोल्ड करके 1,257 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 22 सेफ्टी फंक्शन्स के साथ लेवल 2 ADAS, 360-डिग्री कैमरा और तीन टेरेन मोड – नॉर्मल, वेट और रफ भी हैं.