menu-icon
India Daily

EICMA 2025 में दिखी नई Royal Enfield Bullet 650, क्लासिक अंदाज के साथ हैं कई मॉडर्न फीचर्स

EICMA 2025 में Royal Enfield ने अपनी नई Bullet 650 मोटरसाइकिल को लॉन्च किया है. यह बाइक क्लासिक लुक और 650cc ट्विन इंजन के दमदार संयोजन के साथ रेट्रो डिजाइन और आधुनिक इंजीनियरिंग का बेहतरीन सैंपल है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
Royal Enfield Bullet 650 india daily
Courtesy: social media

नई दिल्ली: Royal Enfield ने इटली के मिलान में आयोजित EICMA 2025 शो में अपनी बहुप्रतीक्षित Bullet 650 को लॉन्च किया है. कंपनी ने इसे पारंपरिक बुलेट और आधुनिक तकनीक के अद्भुत मेल के रूप में पेश किया गया है. 

1932 से लगातार उत्पादन में रही यह दुनिया की सबसे पुरानी मोटरसाइकिलों में से एक है. अब यह 650cc पैरेलल ट्विन इंजन के साथ नए युग में कदम रख रही है, जो स्मूद राइडिंग और बेहतर परफॉर्मेंस का वादा करती है.

वैश्विक लॉन्च और कीमत

Royal Enfield ने घोषणा की है कि Bullet 650 की शुरुआती डिलीवरी 2026 से यूरोप और नॉर्थ अमेरिका में शुरू होगी. शुरुआत में इसे 'Cannon Black' एडिशन में लॉन्च किया जाएगा. कीमतों की बात करें तो ब्रिटेन में यह £6,749, इटली में €7,050, फ्रांस और जर्मनी में €7,340, जबकि नॉर्थ अमेरिका में $7,499 में उपलब्ध होगी. कंपनी भारतीय बाजार में इसे नवंबर 2025 में गोवा के Motoverse इवेंट में पेश कर सकती है.

क्लासिक डिजाइन और मॉडर्न इंजीनियरिंग का संगम

नई Bullet 650 का डिजाइन पारंपरिक बुलेट के डीएनए को बरकरार रखता है- इसमें वही टियरड्रॉप टैंक, हाथ से पेंट की गई Madras Pinstripes और क्लासिक Winged RE Badge देखने को मिलते हैं. 1954 में पहली बार देखे गए Tiger-Eye Pilot Lamps भी इस बार फिर लौट आए हैं. इसकी मजबूत स्टील ट्यूबलर फ्रेम और Showa Suspension इसे स्थिरता और आराम दोनों देती है. 19-इंच फ्रंट और 18-इंच रियर स्पोक्ड व्हील्स इसके विंटेज अट्रैक्शन को पूरा करते हैं.

शक्तिशाली 650cc ट्विन इंजन से लैस

इस बाइक का दिल है Royal Enfield का मशहूर 650cc पैरेलल ट्विन इंजन, जो 46 बीएचपी की पावर और 52 एनएम का टॉर्क देता है. इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच के साथ जोड़ा गया है, जो स्मूद और परिष्कृत ड्राइविंग अनुभव प्रदान करता है. यह इंजन लंबी यात्राओं और हाइवे राइड्स दोनों के लिए परफेक्ट संतुलन देता है, यह रिफाइनमेंट, टॉर्क और वर्सेटिलिटी का बेजोड़ मेल है.

टेक्नोलॉजी, आराम और कलर्स का नया कॉम्बो

नई Bullet 650 में एनालॉग और डिजिटल दोनों सुविधाओं वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसमें फ्यूल लेवल, गियर पोजिशन, ट्रिप मीटर और सर्विस रिमाइंडर जैसी जानकारियां शामिल हैं. इसका चौड़ा बेंच सीट, ऊंचा हैंडलबार और सीधी राइडिंग पोजिशन लंबे सफर के दौरान बेहतरीन आराम देती है. यह बाइक Cannon Black और Battleship Blue दो प्रीमियम कलर विकल्पों में उपलब्ध होगी.

एक्सेसरीज के साथ मिलेगी पर्सनल टच की आजादी

Royal Enfield ने इस मॉडल के लिए Genuine Motorcycle Accessories की एक पूरी रेंज पेश की है. इसके जरिए राइडर्स अपनी Bullet 650 के कम्फर्ट या स्टाइल को अपने अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैं.