भारतीय परिवारों के लिए कल आ रही है Nissan की नई MPV, फीचर्स से इंजन तक; जानें खासियत
Nissan 18 दिसंबर को भारतीय बाजार में अपनी नई MPV पेश करने की तैयारी में है. कंपनी SUV के बाद अब फैमिली सेगमेंट में कदम बढ़ा रही है.
नई दिल्ली: भारतीय ऑटो बाजार में MPV सेगमेंट की मांग लगातार बढ़ रही है, खासकर उन ग्राहकों के बीच जो किफायती कीमत में ज्यादा स्पेस और फीचर्स चाहते हैं. इसी रुझान को देखते हुए Nissan अब SUV के बाद MPV सेगमेंट में एंट्री की तैयारी कर रही है.
कंपनी की ओर से 18 दिसंबर को नई MPV पेश की जाएगी. हालांकि अभी आधिकारिक नाम और पूरी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ऑटो इंडस्ट्री में इसे लेकर उत्सुकता काफी बढ़ गई है.
भारतीय बाजार के लिए नई तैयारी
Nissan की यह नई MPV खास तौर पर भारतीय ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार की जा रही है. कंपनी लंबे समय से सीमित मॉडल्स के साथ बाजार में मौजूद है और अब अपने लाइनअप को मजबूत करना चाहती है. यह MPV किफायती दाम और बेहतर माइलेज के साथ फैमिली कार के रूप में पेश की जा सकती है.
डिजाइन और प्लेटफॉर्म को लेकर उम्मीदें
हालांकि Nissan ने अभी डिजाइन से जुड़ी कोई तस्वीर साझा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि यह Renault Triber के प्लेटफॉर्म से प्रेरित हो सकती है. इसका मतलब है कि इसमें कॉम्पैक्ट बॉडी के साथ स्मार्ट स्पेस मैनेजमेंट देखने को मिल सकता है, जो शहर और हाईवे दोनों के लिए उपयुक्त होगा.
फीचर्स पर रहेगा खास फोकस
नई MPV में सिग्नेचर DRL, LED लाइट्स, 15 इंच अलॉय व्हील्स, 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा क्रूज कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप, पार्किंग सेंसर और बड़ा बूट स्पेस भी इसे सेगमेंट में मजबूत बना सकते हैं.
सेफ्टी और इंजन विकल्प
सेफ्टी के लिहाज से इसमें छह एयरबैग, ABS, EBD और ISOFIX चाइल्ड एंकरेज जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं. इंजन के तौर पर एक लीटर पेट्रोल यूनिट मिलने की संभावना है, जो 72 पीएस पावर और 96 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट कर सकती है. पेट्रोल के साथ CNG विकल्प भी आ सकता है.
Nissan की बड़ी रणनीति का हिस्सा
Nissan इंडिया के प्रबंध निदेशक पहले ही संकेत दे चुके हैं कि कंपनी आने वाले महीनों में चार नई कारें लॉन्च करेगी. 18 दिसंबर को पेश होने वाली यह MPV उसी योजना का हिस्सा मानी जा रही है. इसके साथ ही Nissan भविष्य में एक नई SUV लाने की भी तैयारी कर रही है.