साल 2026 में लॉन्च होंगी ये 5 धांसू SUV, जानें क्या होगी कीमत और कैसे होंगे फीचर
अगर आप कार के शौकीन हैं और नई कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो साल 2026 में कई एसयूवी कारें लॉन्च होने वाली हैं. इसमें किआ से लेकर महिंद्रा तक शामिल हैं.
भारत में एसयूवी की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. लोग अब ज्यादा फीचर्स, बेहतर सेफ्टी और पावरफुल गाड़ियां चाहते हैं. साल 2025 का आखिरी महीना भी कई नई गाड़ियों के लिए व्यस्त रहेगा लेकिन 2026 तो और भी धमाकेदार होने वाला है.
कई बड़ी कंपनियां अपनी नई और अपडेटेड एसयूवी भारतीय बाजार में ला रही हैं. आइए जानते हैं साल 2026 में आने वाली कुछ सबसे खास एसयूवी के बारे मे.
1. नई जनरेशन किआ सेल्टोस
किआ अपनी सबसे पॉपुलर एसयूवी सेल्टोस का नया अवतार लेकर आ रही है. नई सेल्टोस में बिल्कुल नया डिजाइन, ज्यादा एडवांस सेफ्टी फीचर्स और पहली बार हाइब्रिड इंजन का ऑप्शन मिलेगा.
इसकी कीमत करीब 12 लाख से 21 लाख रुपए तक होगी. इसमें हाइब्रिड इंजन का ऑप्शन मिलेगा और ये कार 17 से 20 किमी/लीटर का माइलेज देगी. इसके अलावा ये 5 सीटर गाड़ी होगी.
2. रेनाल्ट न्यू डस्टर
लंबे इंतजार के बाद रेनाल्ट डस्टर की नई जनरेशन भारत लौट रही है. नया डिजाइन बहुत बोल्ड और आकर्षक होगा. साथ ही इसमें हाइब्रिड तकनीक भी तैयार रखी गई है. इसकी कीमत 10 लाख से 20 लाख रुपये तक रखी गई है. इसका माइलेज 18-20 किमी/लीटर होगा, जबकि ये भी 5 सीटर होगी.
3. महिंद्रा एक्सयूवी700 फेसलिफ्ट
महिंद्रा की एक्सयूवी700 पहले से ही बहुत पसंद की जा रही है. अब इसका फेसलिफ्ट वर्जन और भी शानदार होने वाला है. इसमें नया इंटीरियर, बेहतरीन मटेरियल और ज्यादा एडवांस ADAS सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे.
इसकी कीमत 15 लाख से 26 लाख रुपये रखी गई है. ये कार 12-14 किमी/लीटर का माइलेज देने वाली है और इसमें 5 या फिर 7 सीट मिलने वाली है.
4. होंडा एलिवेट हाइब्रिड (मार्च 2026)
होंडा अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी एलिवेट का स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन ला रही है. अगर आप कम खर्च में ज्यादा माइलेज चाहते हैं तो यह गाड़ी आपके लिए बनी है. मिली जानकारी के मुताबिक ये गाड़ी मार्च 2026 में लॉन्च हो सकती है.
इसकी कीमत 13 लाख से 18 लाख रुपये तक होने वाली है. इसके अलावा ये कार 22-25 किमी/लीटर तक का माइलेज दे सकती है. होंडा एलिवेट 5 सीटर कार होगी.
5. किआ सेल्टोस ईवी
इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ बढ़ रहे लोगों के लिए किआ सेल्टोस का पूरा इलेक्ट्रिक वर्जन लेकर आ रही है. इसमें मॉडर्न फीचर्स, अच्छी रेंज और आकर्षक लुक मिलेगा. ये कार भी मार्च में लॉन्च होगी. इसकी कीमत 15 लाख से 20 लाख रुपये तक होगी और ये फुल चार्ज होने पर एक बार में लगबग 370 किमी तक लच सकेगी.