ऑटो इंडस्ट्री में 'शुद्ध शाकाहारी कार' इतिहास लिखने को तैयार, ग्राहकों को मिलेंगे एक से बढ़कर एक फीचर्स
मर्सिडीज-बेंज ने अमेरिका में दुनिया की पहली पूरी तरह शुद्ध शाकाहारी यानी वीगन इलेक्ट्रिक कार पेश कर ऑटो सेक्टर में नया अध्याय जोड़ दिया है.
नई दिल्ली: कोई इंसान शुद्ध शाकाहारी है ये आपने सुना होगा लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि कार भी वीगन हो सकती है. लेकिन यह सच है. लग्जरी कारों की दुनिया में अब तक चमड़े का इस्तेमाल आम बात मानी जाती थी, लेकिन अब यह धारणा बदलने लगी है. पर्यावरण और जानवरों के प्रति बढ़ती जागरूकता का असर ऑटो इंडस्ट्री पर भी दिख रहा है.
इसी कड़ी में मर्सिडीज-बेंज ने एक ऐसा कदम उठाया है, जिसे ऑटो सेक्टर में ऐतिहासिक माना जा रहा है. कंपनी ने पहली बार पूरी तरह वीगन इंटीरियर वाली इलेक्ट्रिक कार पेश की है.
जानवरों से मुक्त इंटीरियर की नई सोच
इस कार के इंटीरियर में सीट, स्टीयरिंग व्हील, डैशबोर्ड और कालीन जैसे सभी हिस्सों में ऐसे मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है, जिनका जानवरों से कोई संबंध नहीं है. लेदर की जगह हाई क्वालिटी सिंथेटिक और रीसाइकल्ड मटेरियल लगाए गए हैं, जिससे लग्जरी का अहसास भी बना रहता है.
दो साल की रिसर्च का नतीजा
मर्सिडीज ने इस प्रोजेक्ट के लिए वीगन सोसाइटी के साथ मिलकर करीब दो साल तक रिसर्च की. इस दौरान 100 से ज्यादा कार पार्ट्स को एनिमल-फ्री बनाया गया. खास बात यह भी है कि इन मैटेरियल्स की टेस्टिंग के लिए किसी जानवर का इस्तेमाल नहीं किया गया.
रेंज और स्पीड में भी दम
यह इलेक्ट्रिक GLC सिर्फ पर्यावरण के लिहाज से ही नहीं, बल्कि परफॉर्मेंस के मामले में भी आगे है. इसका इलेक्ट्रिक मोटर 483 हॉर्सपावर की ताकत देता है और कार 210 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पकड़ सकती है. फुल चार्ज पर यह करीब 713 किलोमीटर तक चल सकती है.
एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस
कार में 39.1 इंच की बड़ी हाइपरस्क्रीन दी गई है, जो पूरे डैशबोर्ड को कवर करती है. इसमें माइक्रोसॉफ्ट और गूगल दोनों के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. साथ ही लेवल-2 ऑटोनॉमस ड्राइविंग फीचर भी मौजूद है.
बिक्री और ग्राहकों के लिए खास सुविधा
इस कार को CES 2026 में शोकेस किया गया है और अमेरिका में इसकी बिक्री 2026 की दूसरी तिमाही से शुरू होने की उम्मीद है. ग्राहक कंपनी की वेबसाइट के जरिए अपनी पसंद का वीगन इंटीरियर चुन सकेंगे, जो इसे और खास बनाता है.