Mahindra XEV 9S भारत में लॉन्च, 19.95 लाख रुपये में 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV की जानें खासियत

महिंद्रा ने भारत में अपनी पहली 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV XEV 9S लॉन्च कर दी है, जिसकी शुरुआती कीमत 19.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है.

@sidpatankar
Reepu Kumari

नई दिल्ली: भारत में इलेक्ट्रिक कार मार्केट तेजी से आगे बढ़ रहा है और इसी रेस में अब महिंद्रा ने एक बड़ा धमाका किया है. कंपनी ने अपनी पहली 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV XEV 9S को बेहद आकर्षक कीमत पर पेश किया है. यह SUV न सिर्फ फैमिली जरूरतों को पूरा करती है, बल्कि शानदार फीचर्स, रेंज और दमदार इलेक्ट्रिक परफॉर्मेंस के साथ प्रीमियम अनुभव भी देती है. XEV 9S को महिंद्रा के उन्नत INGLO EV प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जो सुरक्षा, स्पेस और टेक्नोलॉजी के मामले में इसे बाजार में सबसे अलग पहचान देता है.

तीन बैटरी वेरिएंट, ट्रिपल-स्क्रीन लेआउट, डॉल्बी एटमॉस साउंड सिस्टम और ADAS जैसे कई हाई-टेक फीचर्स इस SUV को अपने सेगमेंट में एक अनोखा विकल्प बनाते हैं. बुकिंग और डिलीवरी 2026 की शुरुआत में शुरू होंगी.

भारत की पहली Mass-Market 7-Seater Electric SUV

महिंद्रा XEV 9S को 19.95 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है, जो इसे भारत की एकमात्र मास-मार्केट तीन-पंक्ति वाली इलेक्ट्रिक SUV बनाती है. यह INGLO प्लेटफॉर्म पर आधारित है और XEV 9e से 1.95 लाख रुपये सस्ती है. टेस्ट ड्राइव 5 दिसंबर 2025 से, बुकिंग 14 जनवरी 2026 से और डिलीवरी 23 जनवरी 2026 से शुरू होगी. शानदार डिजाइन, दमदार रोड प्रेजेंस और इलेक्ट्रिक पहचान इसे प्रीमियम अपील देती है.

Premium Design और Spacious Cabin का Magic

XEV 9S का डिज़ाइन XUV.e8 और XEV 9e कॉन्सेप्ट से प्रेरित है. इसमें कनेक्टेड LED DRLs, बंद फ्रंट ग्रिल, स्मोक्ड टेललैंप और महिंद्रा का नया Butterfly एम्बलम मिलता है. केबिन में ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप, पैनोरमिक स्काईरूफ, सॉफ्ट-टच मैटेरियल और क्वाइट राइड के लिए लैमिनेटेड ग्लास दिया गया है. 150 लीटर फ्रंक और 527 लीटर तक बूट स्पेस इसे एक परफेक्ट फैमिली SUV बनाता है.

Battery Options, Range और Performance

SUV तीन बैटरी पैक में उपलब्ध है: 59kWh, 70kWh और 79kWh. टॉप वेरिएंट 210kW पावर और 380Nm टॉर्क देता है, जिससे यह 0-100 किमी/घंटा स्पीड सिर्फ 7 सेकंड में पकड़ लेता है. 500 किमी तक की रियल वर्ल्ड रेंज और 20 मिनट में 20-80% फास्ट चार्जिंग इसे लंबी यात्रा के लिए बेहतरीन विकल्प बनाती है. इसमें मल्टी-स्टेप रीजन, वन-पेडल ड्राइव और 4 ड्राइव मोड मिलते हैं.

AI-Powered Tech और Safety Features

INGLO प्लेटफॉर्म के साथ MAIA AI सिस्टम दिया गया है, जो 140+ कनेक्टेड फीचर्स सपोर्ट करता है. इसमें Level 2 और Level 2+ ADAS, इमरजेंसी स्टीयरिंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और सिक्योर360 जैसे सुरक्षा फीचर्स मिलते हैं. 7 एयरबैग, मजबूत बॉडी स्ट्रक्चर और डिस्क ब्रेक SUV की सेफ्टी को और मजबूत बनाते हैं.

Competition में बेमिसाल

XEV 9S अपने सेगमेंट में अकेली है, क्योंकि न तो BYD eMax 7 और न ही Kia Carens EV इस रेंज में तीन-पंक्ति वाली SUV का विकल्प देती हैं. कीमत, फीचर्स, सेफ्टी और रेंज के साथ यह भारतीय फैमिली EV बाजार में एक गेमचेंजर साबित हो सकती है.