Hyundai Cars Offers: हुंडई की कारें खरीदने का सुनहरा मौका, मिल रहा है एक लाख तक का डिस्काउंट!
छोटे परिवारों के लिए परफेक्ट ग्रैंड i10 NIOS इस समय ₹70,000 तक की बचत के साथ उपलब्ध है. बजट-फ्रेंडली और माइलेज में बेहतर यह कार युवाओं में भी काफी लोकप्रिय है.
Hyundai Cars Offers: भारत में हुंडई (Hyundai) की कारों का क्रेज हमेशा से ही ग्राहकों के बीच बना हुआ है. चाहे हैचबैक हो, सेडान हो या फिर एसयूवी-हर सेगमेंट में कंपनी ने अपनी पकड़ मजबूत कर रखी है. अगर आप भी लंबे समय से हुंडई कार खरीदने की सोच रहे थे, तो यह समय आपके लिए सबसे बेहतर है. अगस्त के आखिरी दिनों में कंपनी ने अपने कई पॉपुलर मॉडलों पर शानदार ऑफर पेश किए हैं.
इस वक्त आपको ₹1,00,000 तक का फायदा मिल सकता है. अलग-अलग डीलरशिप पर कार खरीदेंगे तो आपको कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और अन्य स्कीम का फायदा मिल सकता है. आइए जानते हैं किन मॉडलों पर कितनी छूट उपलब्ध है और कौन-सी कार इस समय खरीदने के लिए बेस्ट डील साबित हो सकती है.
हुंडई टक्सन पर ₹1,00,000 तक की बचत
प्रीमियम एसयूवी हुंडई टक्सन को इस महीने खरीदने पर ग्राहकों को सबसे ज्यादा यानी ₹1 लाख तक की छूट मिल रही है. यह कार अपनी दमदार परफॉर्मेंस और लग्जरी फीचर्स के लिए मशहूर है.
हुंडई वरना पर ₹65,000 का ऑफर
स्टाइलिश और कंफर्टेबल सेडान वरना के बारे में हम कैसे भूल सकते हैं. इस पर आपको इस समय ₹65,000 तक की बचत करने का मौका मिलेगा. फैमिली सेगमेंट में यह कार बेहद पसंद की जाती है.
हुंडई अल्काजार पर ₹70,000 तक का डिस्काउंट
7-सीटर एसयूवी अल्काजार पर इस महीने ग्राहकों को ₹70,000 तक का ऑफर दिया जा रहा है. बड़ी फैमिली वालों के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है.
हुंडई वेन्यू पर ₹85,000 तक का लाभ
यूथ में पॉपुलर हुंडई वेन्यू पर अगस्त में ₹85,000 तक की छूट मिल रही है. कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में यह कार ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है.
हुंडई ग्रैंड i10 NIOS पर ₹70,000 का ऑफर
छोटे परिवारों के लिए परफेक्ट ग्रैंड i10 NIOS इस समय ₹70,000 तक की बचत के साथ उपलब्ध है. बजट-फ्रेंडली और माइलेज में बेहतर यह कार युवाओं में भी काफी लोकप्रिय है.
अन्य मॉडलों पर भी ऑफर
- क्रेटा (Creta) – ₹5,000 तक की छूट
- एक्सटर (Exter) – ₹60,000 तक का ऑफर
- i20 – ₹65,000 तक का डिस्काउंट
- ऑरा (Aura) – ₹55,000 तक की बचत
ये ऑफर हर शहर या डीलरशिप पर अलग-अलग हो सकते हैं. कार खरीदने से पहले अपने नजदीकी हुंडई शोरूम से ऑफर की पूरी जानकारी अवश्य ले लें.
और पढ़ें
- Ducati Monster Offers: डुकाटी मॉन्स्टर खरीदने का सही समय, मिल रहा धमाकेदार ऑफर, फ्री वारंटी और रोडसाइड असिस्टेंस के साथ दमदार फीचर्स
- भारत में विनफास्ट VF 6 और VF 7 इस दिन होगी लॉन्च, जानें बुकिंग डिटेल
- Mahindra Vision X SUV: महिंद्रा विजन एक्स एसयूवी की नई झलक, व्हाइट कलर में दमदार लुक, जानिए पूरी डिटेल