भारत में विनफास्ट VF 6 और VF 7 इस दिन होगी लॉन्च, जानें बुकिंग डिटेल


Reepu Kumari
2025/08/29 09:31:38 IST

विनफास्ट की भारत में धमाकेदार एंट्री

    Vinfast ने Auto Expo 2025 में अपनी गाड़ियों को शोकेस किया था और अब 6 सितंबर को आधिकारिक तौर पर अपनी SUVs लॉन्च करेगी.

Credit: X

पहली SUVs VF 6 और VF 7

    कंपनी अपनी शुरुआत दो इलेक्ट्रिक SUVs के साथ कर रही है. VF 6 और VF 7 भारतीय ग्राहकों के लिए नया विकल्प साबित होंगी.

Credit: X

बुकिंग मात्र ₹21,000 में शुरू

    ग्राहक Vinfast की आधिकारिक वेबसाइट पर सिर्फ 21,000 रुपये देकर VF 6 और VF 7 की प्री-बुकिंग कर सकते हैं.

Credit: X

लॉन्च डेट 6 सितंबर 2025 तय

    दोनों SUVs की कीमत और फीचर्स की पूरी जानकारी कंपनी 6 सितंबर को सामने लाएगी.

Credit: X

बैटरी पैक और पावर ऑप्श

    VF 6 में 59.6kWh बैटरी पैक और VF 7 में 70.8kWh का बड़ा बैटरी पैक मिलेगा. रेंज की जानकारी कंपनी जल्द देगी.

Credit: X

मेड-इन-इंडिया प्रोडक्शन

    SUVs का असेंबली वर्क विनफास्ट के तमिलनाडु स्थित Thoothukudi प्लांट में हो रहा है, जिसकी सालाना क्षमता 50,000 यूनिट्स है.

Credit: X

बढ़ती डीलरशिप नेटवर्क

    कंपनी का लक्ष्य है कि साल के अंत तक भारत में 35 डीलरशिप्स खोली जाएं, ताकि ग्राहकों तक आसानी से पहुंचा जा सके.

Credit: X

EV बाजार में बढ़ेगा मुकाबला

    MG, Tata, महिंद्रा और BYD जैसी कंपनियों के बीच Vinfast की एंट्री भारतीय EV सेगमेंट को और ज्यादा प्रतिस्पर्धी बनाएगी.

Credit: X

सबकी निगाहें कीमतों पर

    VF 6 और VF 7 की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है, अब ग्राहकों को सिर्फ 6 सितंबर की कीमत घोषणा का इंतजार है.

Credit: X
More Stories