RC-DL घर भूल गए हैं फिर भी नहीं कटेगा चालान, तुरंत कर लें ये जरूरी काम
How to Add RC And DL in DigiLocker: अगर आप ड्राइव करते हैं तो आपको डिजिलॉकर के बारे में पता होना चाहिए. यहां आप अपने RC और DL को सेव करके रख सकते हैं और फिर फिजिकल कॉपी कैरी नहीं करनी पड़ेगी.
How to Add RC And DL in DigiLocker: कार या बाइक चलाते समय आपको हमेशा अपने साथ गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और ड्राइविंग लाइसेंस रखना होता है. ये बेहद ही जरूरी नियम है. अगर आपको कभी ट्रैफिक पुलिस रोकती है तो आप ये डॉक्यूमेंट्स दिखाने पड़ते हैं. लेकिन अगर उस समय आपके पास ये डॉक्यूमेंट्स नहीं हैं तो आपको चालान भरना पड़ता है. ऐसे में इस परेशानी से बचने का एक तरीका है. आप Digilocker में अपने डॉक्यूमेंट्स को सेव रख सकते हैं जिसके बाद आपको अपने साथ RC और DL की फिजिकल कॉपी कैरी नहीं करनी पड़ेगी. यहां हम आपको Digilocker में इन डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करने का तरीका बता रहे हैं.
Digilocker में अपना ड्राइविंग लाइसेंस (DL) अपलोड करना:
-
सबसे पहले Digilocker ऐप ओपन करें और लॉगइन करें. इसके बाद Documents Upload का ऑप्शन देखें.
-
इसके बाद Search Documents को सेलेक्ट और फिर सर्च बॉक्स में Driving Licence टाइप करें.
-
इसके बाद जो लिस्ट आएगी उसमें से अपने स्टेट ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट को सेलेक्ट करें.
-
इसके बाद अपना DL नंबर, जन्मतिथि, नाम आदि दर्ज करें और Get Details पर क्लिक करें.
-
डिटेल्स सामने आने के बाद Save Document Link in Issued Documents पर क्लिक करें.
Digilocker में अपना ड्राइविंग लाइसेंस (DL) एक्सेस करना:
-
DigiLocker में साइन करें. इसके बाद होम स्क्रीन के लेफ्ट साइड Issued Documents पर क्लिक करें.
-
लिस्ट में अपना ड्राइविंग लाइसेंस ढूंढें और इसे डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड आइकन पर क्लिक करें.
अथॉरिटीज के साथ अपने Digilocker ड्राइविंग लाइसेंस को वेलिडेट करना:
Digilocker से मौजूद ड्राइविंग लाइसेंस देशभर में ट्रैफिक पुलिस द्वारा स्वीकारा जाता है. जब ट्रैफिक पुलिस अधिकारी आपसे डॉक्यूमेंट मांगे तो आपको यहां से निकालकर डॉक्यूमेंट दिखा देना होगा.
Digilocker में अपना रजिस्ट्रेशन (RC) एक्सेस करना:
-
सबसे पहले Digilocker ऐप ओपन करें और लॉगइन करें. इसके बाद Documents Upload का ऑप्शन देखें.
-
इसके बाद Search Documents को सेलेक्ट और फिर सर्च बॉक्स में Registration Certificate टाइप करें.
-
इसके बाद जो लिस्ट आएगी उसमें से अपने स्टेट ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट को सेलेक्ट करें.
-
इसके बाद अपना RC नंबर, जन्मतिथि, नाम आदि दर्ज करें और Get Details पर क्लिक करें.
-
डिटेल्स सामने आने के बाद Save Document Link in Issued Documents पर क्लिक करें.