menu-icon
India Daily

ऑफिशियल लॉन्च से पहले होंडा CB1000 GT की जानकारी लीक, जानें डिटेल

होंडा CB1000 GT की तस्वीरें लीक हो गई हैं. यह हॉर्नेट बेस्ड स्पोर्ट्स टूरर 1000cc इंजन और एडवांस्ड फीचर्स के साथ यूरोप में लॉन्च होगी, बाद में अन्य बाजारों में भी आएगी.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Details of the Honda CB1000 GT leaked before its official launch (India Daily)
Courtesy: @rushlane

नई दिल्ली: होंडा जल्द ही अपने उत्पाद पोर्टफोलियो में नई स्पोर्ट्स टूरर CB1000 GT जोड़ने वाली है. लॉन्च से पहले इसकी तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई हैं, जिससे बाइक के लुक और डिजाइन का अंदाजा लगाया जा सकता है. यह लीक ऑस्ट्रेलियाई होमोलॉगेशन एप्लिकेशन से मिली है और रिपोर्ट्स के अनुसार नई स्पोर्ट्स टूरर होंडा CB1000 हॉर्नेट पर आधारित होगी. बाइक में हॉर्नेट जैसा फ्रेम और कुछ एडजस्टेड फीचर्स दिखाई दे रहे हैं.

होंडा CB1000 GT में हॉर्नेट 1000 SP वाला 1000cc इनलाइन-फोर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगेगा, जो लगभग 152-157 एचपी और 107 एनएम का टॉर्क देगा. इसके अलावा, बाइक में एग्जॉस्ट सेटअप, एल्युमीनियम स्विंगआर्म और डुअल निसिन रेडियल माउंटेड फोर-पिस्टन ब्रेक कैलिपर्स जैसे स्पोर्ट्स टूरर फीचर्स होंगे. व्हीलबेस CB1000 हॉर्नेट से 10 मिमी लंबा है. अनुमान है कि यह नई बाइक सबसे पहले यूरोप में लॉन्च होगी और बाद में अन्य बाजारों में भी आएगी.

Honda CB1000 GT कब लॉन्च होगी?

होंडा ने अभी आधिकारिक लॉन्च की तारीख नहीं दी है, लेकिन अनुमान है कि यह बाइक सबसे पहले यूरोप में पेश की जाएगी और बाद में भारत समेत अन्य देशों में उपलब्ध होगी.

CB1000 GT का इंजन और पावर कैसा होगा?

नई CB1000 GT में हॉर्नेट 1000 SP वाला 1000cc इनलाइन-फोर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगाया जाएगा. यह इंजन 152-157 एचपी पावर और 107 एनएम टॉर्क प्रदान करेगा, जिससे बाइक स्पोर्ट्स टूरर राइड के लिए परफेक्ट होगी.

डिजाइन और फीचर्स में क्या खास है?

नई होंडा CB1000 GT का डिजाइन स्पोर्टी और आक्रामक लुक देता है. इसमें हॉर्नेट का मजबूत फ्रेम बरकरार रखा गया है, लेकिन बेहतर संतुलन और राइडिंग कम्फर्ट के लिए पिलियन पेग में हल्के बदलाव किए गए हैं. बाइक में वही एग्जॉस्ट सेटअप, एल्युमीनियम स्विंगआर्म और डुअल निसिन रेडियल माउंटेड फोर-पिस्टन ब्रेक कैलिपर्स दिए गए हैं. साथ ही, इसका व्हीलबेस हॉर्नेट से 10 मिमी लंबा है, जिससे यह हाई-स्पीड पर ज्यादा स्थिरता प्रदान करती है.

कौन-कौन सी बाइक्स से होगा मुकाबला?

होंडा CB1000 GT का सीधा मुकाबला कावासाकी वर्सेस 1100 और बीएमडब्ल्यू S1000 XR जैसी प्रीमियम स्पोर्ट्स टूरर बाइक्स से होगा. ये दोनों मॉडल्स अपने पॉवरफुल इंजन, एडवांस फीचर्स और हाई-स्पीड परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में होंडा की नई बाइक को बाजार में मजबूत चुनौती मिलेगी. अगर आप भी एक हाई-परफॉर्मेंस टूरिंग बाइक खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो CB1000 GT का इंतजार करना एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.