Christmas Year Ender 2025

ठंड में कार के शीशों पर जम जाता है फॉग? ये टिप्स अपनाते ही हो जाएंगे एकदम क्लियर

सर्दियों में कार के शीशों पर धुंध जमना एक आम समस्या है, जिससे ड्राइविंग के दौरान विज़िबिलिटी कम हो जाती है और खतरा बढ़ जाता है.

Pinterest
Reepu Kumari

नई दिल्ली: सर्द मौसम में अक्सर कार के शीशों पर अंदर और बाहर धुंध जम जाती है, जिससे सड़क दिखना मुश्किल हो जाता है. अधिकतर लोग इसे हाथ से पोंछने की गलती करते हैं, जिससे फॉग और बढ़ जाता है. असली समाधान हवा और तापमान की सही सेटिंग में है, जो तुरंत फर्क दिखाती है.

अगर आप ठंड में साफ विज़िबिलिटी चाहते हैं, तो कुछ आसान लेकिन कारगर तरीके अपनाने होंगे. ये उपाय आपकी विंडस्क्रीन को लंबे समय तक साफ रखते हैं और आपकी ड्राइविंग को ज्यादा सुरक्षित बनाते हैं.

तापमान संतुलित रखना है पहला कदम

ठंड में शीशों पर धुंध बनने की सबसे बड़ी वजह अंदर और बाहर के तापमान का अंतर है. AC को कुछ मिनट ऑन करके कार का तापमान बराबर करने से फॉग जल्दी हट जाता है. इससे ग्लास पर जमी नमी तुरंत खत्म होने लगती है और सामने का दृश्य साफ दिखाई देता है. यह तरीका सबसे आसान और तुरंत असर दिखाने वाला है.

डिफॉगर का उपयोग सबसे असरदार तरीका

डिफॉगर का सही इस्तेमाल फॉग हटाने का सबसे वैज्ञानिक तरीका है. कई ड्राइवर जल्दी में इसे इस्तेमाल करना भूल जाते हैं. रियर डिफॉगर और फ्रंट डिफॉगिंग मोड ऑन करने से ग्लास हल्का गर्म होता है और उस पर जमा नमी गायब होने लगती है. यह फीचर खास तौर पर सर्दियों और कोहरे में बहुत मदद करता है.

रीसर्कुलेशन मोड बंद रखें

कार का एयर सर्कुलेशन मोड फॉग बनने में बड़ी भूमिका निभाता है. रीसर्कुलेशन मोड ऑन रहने से अंदर की नमी बाहर नहीं निकल पाती और शीशे लगातार धुंधले होते रहते हैं. इसलिए इसे ऑफ करके फ्रेश एयर मोड चुनें. इससे बाहर की सूखी हवा अंदर आती है और शीशों पर जमे धुंध को तेजी से हटाती है.

AC चलाने से भी कम होती है नमी

ठंड में AC चलाना अजीब लग सकता है, लेकिन यह नमी को कम करने में बहुत मदद करता है. AC कार के अंदर की हवा को सुखा देता है, जिससे फॉग जमने की समस्या कम हो जाती है. कई लोग ठंड में AC बंद रखते हैं, लेकिन कुछ मिनट AC चलाने से आपकी विंडस्क्रीन तुरंत साफ हो सकती है.

एंटी-फॉग उत्पाद और घरेलू उपाय भी कारगर

कार में एंटी-फॉग स्प्रे का इस्तेमाल ग्लास पर एक सुरक्षात्मक परत बना देता है, जिससे नमी नहीं टिकती. इसके अलावा हल्के साबुन की परत या सिरके के घोल से सफाई करना भी अस्थायी समाधान देता है. ये तरीके खासकर तब मदद करते हैं जब आप लगातार लंबी ड्राइव पर हों और फॉग बार-बार बन रहा हो.

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.