menu-icon
India Daily

गोली भी नहीं कर पाएगी भेद! जानिए दुनिया की टॉप 5 बुलेटप्रूफ कारें और उनकी हैरान कर देने वाली कीमतें

बुलेटप्रूफ कारें अब केवल रक्षा या राजनीति क्षेत्र तक सीमित नहीं हैं. आज ये लग्जरी और सुरक्षा का प्रतीक बन चुकी हैं. अगर आप भी सर्वोच्च सुरक्षा की तलाश में हैं, तो ये विकल्प आपके लिए बेहतरीन हो सकते हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
BMW X3 Diesel
Courtesy: Pinterest

आज के दौर में सुरक्षा एक अहम जरूरत बन चुकी है, खासकर वीआईपी, राजनेताओं और बिजनेस टाइकून के लिए. ऐसे में बुलेटप्रूफ कारें उनकी पहली पसंद बन चुकी हैं. ये कारें न सिर्फ हमलों से सुरक्षा देती हैं, बल्कि लग्जरी और परफॉर्मेंस में भी अव्वल होती हैं. आइए जानते हैं दुनिया की टॉप 5 बुलेटप्रूफ कारों के बारे में और उनकी कीमतें.

बुलेटप्रूफ कारें अब केवल रक्षा या राजनीति क्षेत्र तक सीमित नहीं हैं. आज ये लग्जरी और सुरक्षा का प्रतीक बन चुकी हैं. अगर आप भी सर्वोच्च सुरक्षा की तलाश में हैं, तो ये विकल्प आपके लिए बेहतरीन हो सकते हैं.

1. Mercedes-Benz S680 Guard 4MATIC की कीमत
यह कार VR10 लेवल की सुरक्षा देती है, जो कि सिविलियन व्हीकल्स में सबसे ऊंचा स्तर है. यह 6.0-लीटर V12 इंजन के साथ आती है.
कीमत: लगभग ₹12 करोड़

2. BMW 7 Series High Security की कीमत
BMW की यह बुलेटप्रूफ कार VR9 सुरक्षा स्टैंडर्ड को फॉलो करती है. इसमें हथगोले और AK-47 जैसे हथियारों से सुरक्षा दी गई है.
कीमत: लगभग ₹9 करोड़

3. Audi A8 L Security की कीमत
यह कार भी VR9 प्रोटेक्शन के साथ आती है. इसकी बॉडी और विंडोज़ में विशेष आर्मरिंग की गई है.
कीमत: लगभग ₹10 करोड़

4. Cadillac One “The Beast” कीमत
अमेरिकी राष्ट्रपति की आधिकारिक कार मानी जाने वाली "The Beast" एक चलती-फिरती किला है. इसमें ब्लास्ट-प्रूफ डोर, बुलेटप्रूफ विंडोज़ और इमरजेंसी ब्लड सप्लाई तक होती है.
कीमत: लगभग ₹12 से ₹15 करोड़ (अनुमानित)

5. Range Rover Sentinel और उसकी कीमत
यह कार Range Rover Autobiography पर आधारित है और VR8 स्तर की सुरक्षा देती है. इसकी खास बात है रेसिस्टेंट टायर और रन-फ्लैट सिस्टम.
कीमत: लगभग ₹8 करोड़

अगर आप सुरक्षा के मामले में कोई समझौता नहीं करना चाहते और साथ ही लक्जरी और ताकत का बेहतरीन कॉम्बिनेशन ढूंढ़ रहे हैं, तो बुलेटप्रूफ कारें आपके लिए परफेक्ट हैं. दुनिया भर में कई कार निर्माता कंपनियां ऐसी गाड़ियां बना रही हैं जो गोलियों से लेकर बम धमाकों तक को झेलने में सक्षम हैं.

यहां हम बता रहे हैं दुनिया की टॉप 5 बुलेटप्रूफ कारों के बारे में, जिनकी कीमतें भी उतनी ही शानदार हैं जितनी इनकी ताकत.