BMW India 2025 Sales: बीएमडब्ल्यू ने इस साल की ताबड़तोड़ बिक्री, सिर्फ 9 महीनों में टूटा अब तक का सभी सेल रिकॉर्ड

BMW India 2025 Sales: BMW Group India ने 2025 के पहले नौ महीनों में 11,978 कारें और एसयूवी बेचीं, जो 13 प्रतिशत की वृद्धि है. इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में 246 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है, और अब कंपनी की कुल बिक्री में EVs की हिस्सेदारी 21 प्रतिशत है. BMW 3 Series कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल बन गई है.

Pinterest
Km Jaya

BMW India 2025 Sales: लग्जरी कार निर्माता BMW Group India ने कैलेंडर वर्ष 2025 के पहले नौ महीनों में रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की है. कंपनी ने जनवरी से सितंबर 2025 के बीच कुल 11,978 कारें और एसयूवी बेचीं. यह आंकड़ा पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक है, जो कंपनी के लिए अब तक की सबसे सफल अवधि साबित हुई है.

बिक्री के आंकड़ों के अनुसार, BMW ब्रांड की 11,510 यूनिट्स और MINI India की 468 यूनिट्स बिकी हैं. कंपनी की तीसरी तिमाही में 4,204 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो पिछले साल की तुलना में 21 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है. BMW ने बताया कि जीएसटी 2.0 सुधारों के बाद बाजार में मांग में तेजी आई है.

तीसरी तिमाही की बिक्री

तीसरी तिमाही में BMW की 4,033 कारें और MINI की 171 यूनिट्स बिकीं. सितंबर 2025 में कंपनी ने अपनी अब तक की सर्वश्रेष्ठ मासिक बिक्री की सूचना दी है, हालांकि विशिष्ट आंकड़े साझा नहीं किए गए. कैलेंडर वर्ष 2024 में BMW Group India ने कुल 15,721 यूनिट्स बेची थीं, और इस वर्ष कंपनी इससे आगे निकलने की स्थिति में है.

बिक्री में कंपनी ने दर्ज की शानदार वृद्धि 

इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की बिक्री में कंपनी ने शानदार वृद्धि दर्ज की है. सितंबर 2025 तक BMW और MINI ब्रांड की कुल 2,509 इलेक्ट्रिक यूनिट्स बिकीं, जो पिछले साल की तुलना में 246 प्रतिशत अधिक हैं. वर्तमान में कंपनी की कुल बिक्री में EVs की हिस्सेदारी 21 प्रतिशत हो गई है. जुलाई से सितंबर तिमाही में ही इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 1,187 यूनिट्स रही. कंपनी को उम्मीद है कि 2025 की तीसरी तिमाही के अंत तक भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 5,000 यूनिट्स के पार चली जाएगी.

सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल 

BMW Group India ने यह भी बताया कि उसकी लंबी व्हीलबेस कारों जैसे BMW 3 Series, 5 Series, 7 Series/i7 और BMW iX1 की मांग में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. अब इन मॉडलों की हिस्सेदारी कुल बिक्री में 50 प्रतिशत तक पहुंच गई है. खास बात यह रही कि 2025 में BMW 3 Series सेडान ने 5 Series को पीछे छोड़ते हुए कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल बन गया है. कंपनी की कुल बिक्री में BMW 3 Series की हिस्सेदारी 16 प्रतिशत रही. वहीं, 2025 के पहले नौ महीनों में BMW ने 5,720 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जो पिछले साल की तुलना में 169 प्रतिशत ज्यादा है.