menu-icon
India Daily

Raksha Bandhan 2023 : भाई की राशि के अनुसार जानें किस कलर की बांधे राखी

रक्षाबंधन के दिन अगर आप अपने भाई को उनकी राशि के अनुसार राखी बांधती हैं तो इससे उनके जीवन में सुख-समृद्धि आती है.

Mohit Tiwari
Edited By: Mohit Tiwari
Raksha Bandhan 2023 : भाई की राशि के अनुसार जानें किस कलर की बांधे राखी

नई दिल्ली. साल 2023 में रक्षाबंधन का पर्व 30 अगस्त की रात 9 बजे से 31 अगस्त की सुबह 7:46 तक रहने वाला है. सावन की पूर्णिमा पर इस पर्व को मनाया जाता है. साल 2023 में सावन की पूर्णिमा 30 अगस्त बुधवार सुबह 10:13 पर लग जाएगी, लेकिन इसी समय से ही भद्राकाल भी शुरू हो जाएगा. भद्राकाल में राखी बांधना अशुभ माना गया है. यह भद्राकाल 30 अगस्त की रात 8:57 तक रहने वाला है. इस कारण इस समय तक राखी नहीं बांधनी चाहिए. आप रात 9 बजे के बाद से 31 अगस्त सुबह 07:46 तक राखी बांध सकती हैं.

रक्षाबंधन कच्चे धागे का पर्व है. इस दिन बहनें अपने भाई को रक्षासूत बांधती हैं और उनसे अपनी रक्षा का वचन लेती हैं. इस दिन राखी बांधकर बहनें भी अपने भाई की लंबी उम्र और उनकी सुख समृद्धि की कामना करती हैं.

राखी के रंग का रखें ध्यान

मार्केट में इस समय कई सारी डिजाइनर राखियां आ रही हैं. वहीं, अगर आप अपने भाई की राशि के अनुसार शुभ रंग की राखी उनको बांधती हैं तो इससे उनके जीवन में सुख और समृद्धि आती है. इसके साथ ही आपको भूलकर भी सफेद और काले रंग की राखी नहीं बांधनी चाहिए. इन दोनों कलर का राखियों से बचना चाहिए.

राशि के अनुसार बांधे इन रंगों की राखियां

मेष राशि- अगर आपके भाई की राशि मेष है तो उनको लाल रंग की राखी बांधनी चाहिए.

वृषभ राशि- वृषभ राशि वाले भाइयों को क्रीम या हरे रंग की राखी बांधनी चाहिए.

मिथुन राशि- अगर आपके भाई की राशि मिथुन है तो उनको पीले रंग की राखी बांधना शुभ रहेगा.

कर्क राशि- कर्क राशि वाले भाइयों को गेरुआ या फिर पीले रंग के धागे की राखी बांधना शुभ होगा.

सिंह राशि- सिंह राशि वाले भाइयों को आप लाल रंग के धागे वाली राखी बांधें.

कन्या राशि- अगर आपके भाई की राशि कन्या है तो आपको उनको हरे रंग के धागे की राखी बांधनी चाहिए.

तुला राशि- तुला राशि वाले भाइयों को क्रीम या नीले रंग की राखी बांधें.

वृश्चिक राशि- अगर आपके भाई की राशि वृश्चिक है तो उन्हें आप गेरुआ या फिर लाल रंग के धागे की राखी बांध सकती हैं.

धनु राशि- इस राशि वाले भाइयों को पीले या फिर लाल रंग के धागे की राखी बांधना शुभ होता है.

मकर राशि- मकर राशि वाले भाइयों को आप क्रीम या गेरुआ रंग की राखी बांध सकती हैं.

कुंभ राशि- इस राशि वाले भाई को क्रीम या फिर लाल रंग के धागे वाली राखी बांधनी चाहिए.

मीन राशि- अगर आपके भाई की राशि मीन है तो आप उनको पीले अथवा गेरुआ कलर के धागे की राखी बांध सकती हैं.

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.