menu-icon
India Daily

6 या 7 जुलाई, आखिर कब है मुहर्रम की छुट्टी? क्या इस दिन ऑफिस, स्कूल और बैंक बंद रहेंगे, यहां पढ़ें डिटेल

शिया मुस्लिम इस दिन को आत्म-प्रायश्चित, कविता पाठ और जुलूसों के माध्यम से पैगंबर मोहम्मद के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हैं. वहीं, सुन्नी मुस्लिम इस दिन उपवास, प्रार्थना और दान करके इसे मनाते हैं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
when is the Muharram holiday Will offices, schools and banks remain closed on this day

इस्लामी कैलेंडर का पहला महीना, मुहर्रम, 27 जून 2025, शुक्रवार से शुरू हुआ. रमज़ान के बाद दूसरा सबसे पवित्र महीना माना जाने वाला मुहर्रम, हज़रत इमाम हुसैन की शहादत को याद करने का समय है. शिया मुस्लिम इस दिन को आत्म-प्रायश्चित, कविता पाठ, और जुलूसों के माध्यम से हज़रत इमाम हुसैन, जो पैगंबर मोहम्मद के नवासे थे, की शहादत को याद करते हैं. वहीं, सुन्नी मुस्लिम इस दिन उपवास, प्रार्थना और दान करके इसे मनाते हैं.

मुहर्रम 2025 की तारीख

मुहर्रम का 10वां दिन, जिसे आशूरा के रूप में जाना जाता है, 6 जुलाई 2025, रविवार को मनाया जाएगा. मस्जिद-ए-नखोदा मार्कज़ी रूयत-ए-हिलाल कमेटी के अनुसार, 26 जून को चांद दिखाई देने के बाद मुहर्रम-उल-हरम का पहला दिन 27 जून से शुरू हुआ. 

गजटेड छुट्टियों की सूची के अनुसार, मुहर्रम का सबसे महत्वपूर्ण दिन 6 जुलाई को है. चूंकि यह रविवार को पड़ रहा है, सभी सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंक, कार्यालय, स्कूल, डाकघर और कई निजी संस्थान बंद रहेंगे.

 बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में इक्विटी, सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग, करेंसी डेरिवेटिव्स, ब्याज दर डेरिवेटिव्स और इक्विटी डेरिवेटिव्स में ट्रेडिंग भी निलंबित रहेगी. 

मुहर्रम के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम

मुहर्रम से पहले, संभल प्रशासन ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए 900 से अधिक लोगों पर निवारक प्रतिबंध लगाए, जैसा कि पीटीआई ने जिला मजिस्ट्रेट राजेंद्र पेन्सिया के हवाले से बताया.  पेन्सिया ने चेतावनी दी, “जो कोई भी संघर्ष पैदा करने या सामुदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेगा, उसे भी इसी तरह के प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा. यदि वे परेशानी पैदा करते हैं, तो उनकी जमानत बांड जब्त कर लिए जाएंगे.”

 उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कृष्णा ने हाल ही में सभी पुलिस इकाइयों को निर्देश जारी किए, जिसमें नए मुहर्रम जुलूस मार्गों या धार्मिक प्रथाओं की अनुमति न देने, हथियारों के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाने, सुबह गश्त, आपत्तिजनक पोस्टरों की जांच, और सीसीटीवी व ड्रोन निगरानी जैसे कदम शामिल हैं.