Shardiya Navratri 2023: कब है शारदीय नवरात्रि की कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त? क्लिक कर जानें नवरात्रि की तिथियां
Sharadiya Navratri 2023: हिंदू धर्म शारदीय नवरात्रि का खासा महत्व है. मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. पहले दिन कलश की स्थापना की जाती है.

Shardiya Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि का त्योहार शुरू होने वाला है. अभी पितृ पक्ष चल रहा है. 14 अक्टूबर को पित-पक्ष खत्म होगा और 15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि लग जाएगी.
हिंदू धर्म शारदीय नवरात्रि का खासा महत्व है. मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. पहले दिन कलश की स्थापना की जाती है. आइए नवरात्रि से जुड़ी प्रमुख तिथियों और शुभ मुहूर्त के बारे में जानते हैं.
क्या है शारदीय नवरात्रि की कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त
अमावस्या तिथि को पितृ पक्ष का समापन होगा. शारीदीय नवरात्रि की शुरुआत अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से हो रही है. नवरात्रि का त्योहार नौ दिन का है. पहले दिन मां दुर्गा के कलश को स्थापित किया जाता है. 15 अक्टूबर को कलश की स्थापना की जाएगी. हिंदू पंचांग के अनुसार अनुसार शारदीय नवरात्रि की कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त 15 अक्टूबर को सुबह 11:44 मिनट से लेकर दोपहर 12:30 तक रहेगैा. यानी कलश स्थापना के लिए 46 मिनट का समय है. इसी अवधि में कलश स्थापित किया जाएगा.
घटस्थापना तिथि: रविवार के दिन, 15 अक्टूबर 2023
घटस्थापना का शुभ मुहूर्त: प्रातः काल सुबह 06 बजकर 30 मिनट से लेकर प्रातः काल सुबह 08 बजकर 47 मिनट तक.
अभिजित मुहूर्त: सुबह 11 बजकर मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक. (अभिजित मुहूर्त में मां दुर्गा की स्थापना करना सबसे शुभ माना जाता है.)
शारदीय नवरात्रि 2023 की तिथियां
15 अक्टूबर 2023 को नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाएगी . इस दिन प्रतिपदा तिथि है.
16 अक्टूबर 2023 को नवरात्रि का दूसरा दिन है. इस दिन द्वितीया तिथि है. इस दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है.
17 अक्टूबर 2023 को नवरात्रि का तीसरा दिन है. इस दिन तृतीया तिथि की जाती है. इस दिन मां चंद्रघंटा की पूजा की जाती है.
18 अक्टूबर 2023 को नवरात्रि का चौथा दिन है. इस दिन चतुर्थी तिथि है. इस दिन मां कुष्मांडा की पूजा की जाती है.
19 अक्टूबर 2023 को नवरात्रि का पांचवा दिन है. इस दिन पंचमी तिथि है. इस दिन मां स्कंदमाता की पूजा की जाती है.
20 अक्टूबर 2023 को छटवा दिन है. इस दिन षष्ठी तिथि है. इस दिन मां कात्यायनी देवी की पूजा की जाती है.
21 अक्टूबर 2023 को सतवा दिन है. इस दिन सप्तमी तिथि है. इस दिन मां कालरात्रि की पूजा की जाती है.
22 अक्टूबर 2023 को नवरात्रि का आठवा दिन है. इस दिन अष्टमी तिथि है. इस दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है.
23 अक्टूबर 2023 को नौवा दिन है. इस दिन नवमी तिथि है. इस दिन व्रत पारण किया जाता है.
24 अक्टूबर 2023 को दशमी तिथि है. इस दिन दशहरा का त्योहार मनाया जाता है.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.
यह भी पढ़ें- Budhwar Upay: आज कर लिया ये काम तो गणेश जी की कृपा से जग में हो जाएगा आपका नाम