तमिल हनुमान जयंती पर ये काम, आपसे खुश हो जाएंगे वीर हनुमान
Tamil Hanuman Jayanti 2024: तमिल कैलेंडर के अनुसार पौष माह की अमावस्या को हनुमान जयंती मनाई जाती है. माना जाता है कि इस कुछ उपायों को करने से जीवन की सभी समस्याओं से निजात मिलता है.
Tamil Hanuman Jayanti 2024: भगवान शिव के 11वें रुद्रावतार भगवान हनुमान हैं. भगवान हनुमान प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त हैं. इनको पवनपुत्र, संकटमोचन, मारूतिनंदन, बजरंगबली आदि कई नामों से पूजा जाता है. रामभक्त हनुमान कलयुग में जागृत देव माने जाते हैं. हनुमान जी के जन्म को लेकर भी अलग-अलग मान्यताएं देखने को मिलती हैं. एक साल में दो बार हनुमान जयंती मनाई जाती है.
कब है तमिल हनुमान जयंती 2024?
तमिल कैलेंडर के अनुसार, पौष माह की अमावस्या तिथि पर हनुमान जी का जन्म हुआ था. इस कारण इस दिन हनुमान जयंती मनाई जाती है. साल 2024 में पौष माह की अमावस्या तिथि 11 जनवरी 2024 को पड़ रही है. इस दिन हिंदू पंचांग के पौष माह के अमावस्या तिथि पड़ेगी. इसके साथ ही इस दिन पूर्वाषाढ़ा और अभिजीत मुहूर्त का शुभ संयोग भी बन रहा है.
कैसे मनाते हैं तमिल हनुमान जयंती?
हनुमान जयंती के दिन भक्त राम मंदिर में जाकर हनुमान जी की पूजा अर्चना करते हैं. इस दिन सुंदरकांड का पाठ भी करना चाहिए. तमिल हनुमान जयंती पर लड्डुओं का भोग लगाना चाहिए. इस दिन रामायण का पाठ करने से भी शुभ फल प्राप्त होता है.
हनुमान जयंती पर करें ये उपाय
1- पौष अमावस्या के दिन तमिल हनुमान जयंती मनाई जाती है. इस दिन पितृदोष से मुक्ति पाने के लिए आप घर में रामायण का पाठ कर सकते हैं. इसके आपके पितृ खुश होंगे. इस उपाय से पितृदोष से भी मुक्ति मिल जाती है. इसके साथ ही हनुमान जी की कृपा भी बनी रहती है.
2- हनुमान जयंती पर सवामणी का भोग लगाएं. ऐसा करने से आपकी हर मनोकामना पूरी होगी. इसके साथ ही सुख और समृद्धि बनी रहती है.
3- मान्यता है कि हनुमान जयंती पर भंडारा करने पर आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहती है. इसदिन पहल हनुमान जी को भोग लगाएं. इसके बाद गरीबों और जरूरतमंदों को खाना खिलाने से लाभ होगा. इसके साथ ही धन की कमी नहीं रहती है.
जानें क्या हैं हनुमान जयंती की मान्यताएं
1- हनुमान जी का जन्मोत्सव चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. वहीं, कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को हनुमान जयंती मनाई जाती है.
2- आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में हनुमान जयंती का पर्व कई दिनों तक मनाया जाता है. यहां हनुमान जयंती 41 दिनों तक मनाई जाती है.
3- कर्नाटक में हनुमान जयंती मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाई जाती है. इसे हनुमान व्रतम नाम से जाना जाता है.
4- तमिल में पौष माह की अमावस्या को हनुमान जयंती मनाई जाती है.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.