Magh Purnima 2024 : जानें कब है माघ पूर्णिमा और कैसे करें इस दिन पूजा?
Magh Purnima 2024 : साल 2024 में माघ माह की पूर्णिमा फरवरी माह में पड़ रही है. इस दिन पवित्र नदी में स्नान का काफी अधिक महत्व माना जाता है. इस दिन पूजन करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है.

Magh Purnima 2024 : हर महीने में पूर्णिमा तिथि को काफी खास माना जाता है. साल 2024 के फरवरी माह में माघ पूर्णिमा मनाई जा रही है. इस दिन किसी पवित्र नदी में स्नान करना काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. इसको माघी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. इसके साथ ही इस दिन भगवान श्रीहरि विष्णु और माता लक्ष्मी का पूजन काफी लाभदायक माना जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन देवता पृथ्वी लोक पर भ्रमण करने आते हैं. इसके साथ ही पवित्र नदी में स्नान के बाद दान से देवता प्रसन्न होते हैं.
कब है माघ पूर्णिमा?
माघ पूर्णिमा 23 फरवरी 2024 की दोपहर 3 बजकर 36 मिनट से शुरू होकर 24 फरवरी की शाम 6 बजकर 3 मिनट तक रहेगी. उदया तिथि के चलते माघ पूर्णिमा 24 फरवरी को मनाई जाएगी. इस दिन स्नान और दान का शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 11 मिनट से सुबह 6 बजकर 2 मिनट तक का है.
माघ पूर्णिमा पर ऐसे करें पूजन
माघ माह की पूर्णिमा के दिन ब्रह्म मुहूर्त में गंगा स्नान करना चाहिए. अगर नदी में स्नान करना संभव न हो तो नहाने की बाल्टी में गंगाजल डालकर उसमें ऊपर से नार्मल पानी डालें व उससे स्नान कर लें. स्नान के बाद ओम नमो नारायणाय मंत्र का जाप करते हुए सूर्य को अर्घ्य दें. इसके बाद जल में तिल डालकर सूर्य को अर्घ्य दें, फिर पूजा शुरू करें. भगवान श्रीहरि विष्णु को भोग में चरणामृत, पानी, तिल, मौली, रोली, कुमकुम, फल, फूल, पंचगव्य, सुपारी व दूर्वा अर्पित करें. इसके बाद अंत में आरती करके पूजा में हुईं गलतियों के लिए क्षमा याचना कर लें. इसके साथ ही रात को चंद्रमा और देवी महालक्ष्मी का पूजन करें.
पूर्णिमा पर गंगा स्नान से मिलता है यह फल
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार माघ माह में देवतागण पृथ्वी लोक पर आते हैं. इस दिन संगम में स्नान करने के साथ ही व्रत रहने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इसके साथ ही व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है. इस दिन चंद्रमा और देवी लक्ष्मी की पूजा करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. इस दिन चंद्रोदय के समय चंद्रमा का पूजन करने से चंद्र दोष दूर होता है.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.