Karwa Chauth Pujan Muhurat : करवा चौथ भारत में काफी लोकप्रिय पर्व है. साल 2023 में करवाचौथ पर 100 साल बाद एक शुभ संयोग बनने जा रहा है. इस दिन सुहागिन महिलाएं व्रत रखकर अखंड सौभाग्य और अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करवाचौथ का व्रत रखा जाता है. इस साल करवाचौथ का व्रत 01 नवंबर 2023 बुधवार के दिन रखा जाएगा.
साल 2023 को 01 नवंबर 2023 के दिन करवाचौथ का व्रत रखा जाएगा. इस दिन सर्वार्थ सिद्धि और शिव योग का संयोग बन रहा है. इस दिन सुबह 06:33 बजे से 02 नवंबर की सुबह 04:36 बजे तक रहेगा. इसके अलावा इस दिन शिव योग का भी संयोग बन रहा है. शिव योग 01 नवंबर को दोपहर 02:07 बजे से शुरू होगा. ये दोनों दुर्लभ संयोग करवाचौथ पर कई दशकों बाद बन रहे हैं. इस कारण इस साल करवाचौथ का महत्व और भी अधिक बढ़ गया है. इन योगों में पूजा करने से जीवन में सौभाग्य आता है.
करवाचौथ का पूजन मुहूर्त 01 नवंबर 2023 की शाम 05:36 से शाम 07:42 तक रहेगा. इस दौरान यह 01 घंटा 06 मिनट तक रहने वाला है. इसके अलावा पूजा का दूसरा मुहूर्त शाम 05:36 से शाम 06:54 मिनट तक रहेगा. वहीं, इस दिन रात 08:15 पर चंद्रोदय होगा.
करवा चौथ पर ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान कर लें. इसके बाद घर के मंदिर की साफ-सफाई करें और सभी देवी-देवताओं की विधि-विधान से पूजा करें. करवाचौथ के दिन व्रत रखने का संकल्प लें. संध्या के समय शुभ मुहूर्त में करवाचौथ का व्रत और कथा का पाठ करें. इसके बाद चंद्रमा का पूजन करें. चंद्रदर्शन के बाद अर्घ्य दें. पति को छलनी से देखकर आरती उतारें. इस दिन पति द्वारा पत्नी को पानी पिलाकर व्रत का पारण किया जाता है.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.