menu-icon
India Daily

सपने में दिखता है शिवलिंग तो जानें क्या है इसका मतलब?

Swapna Shastra: स्वप्न शास्त्र के अनुसार आप जो भी सपने देखते हैं, उनका कोई न कोई अर्थ अवश्य होता है. कुछ सपने जीवन में समस्याओं तो कुछ समस्याओं के अंत के संकेत होते हैं. कई बार व्यक्ति को सपने में शिवलिंग दिखाई देने लगतचा है. आइए जानते हैं कि सपने में शिवलिंग देखना शुभ होता है या फिर अशुभ होता है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
lord shiva
Courtesy: social media

Swapna Shastra: स्वप्न शास्त्र में हर सपने का कोई न कोई अर्थ बताया गया है. आप जो भी सपना देखते हैं उसका अर्थ या तो शुभ या अशुभ होता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार कुछ सपने निकट भविष्य में घटने वाली घटनाओं के बारे में आपको बताते हैं. 

सपने में अगर कोई देवी-देवता सौम्य रूप में दिखाई  देता है तो ऐसा सपना बेहद ही शुभ माना जाता है. वहीं, कुछ लोग सपने में शिवलिंग देखते हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में शिवलिंग देखने के अपने अलग-अलग अर्थ होते हैं. आइए जानते हैं कि सपने में शिवलिंग देखने का क्या अर्थ होता है. 

सपने में शिवलिंग देखने का क्या होता है अर्थ

  • स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में शिवलिंग देखना काफी शुभ होता है. इसका अर्थ है कि आपकी लाइफ में कुछ शुभ होने वाला है. जिन लोगों को भी सपने में शिवलिंग के दर्शन होते हैं, उनको काफी भाग्यशाली माना जाता है. 

  • सपने में शिवलिंग बार-बार दिखाई दे रहा है तो इसका अर्थ है कि आपने अपने कर्मों के अनुसार सुख और दुख पा लिए हैं. अब आपकी सारी समस्याओं को अंत हो जाएगा. सपने में शिवलिंग देखने का अर्थ आपकी सारी समस्याओं का अंत होना भी होता है.  

  • अगर कोई अविवाहित लड़की सपने में शिवलिंग देखती है तो इसका अर्थ है कि उसे जल्द ही मनपसंद वर की प्राप्ति होने वाली है. 

  • अगर कोई विद्यार्थी सपने में शिवलिंग देखता है तो इसका अर्थ है कि उसे जल्द ही सफलता मिलने वाली है. 

  • अगर कारोबारी सपने में शिवलिंह को देखता है तो इसका अर्थ होता है कि कारोबार में परेशानियां दूर होती हैं. व्यापार और सौभाग्य में वृद्धि होने वाली है.

  • अगर कोई व्यक्ति शिवलिंग की पूजा करता है तो इसका अर्थ है कि उसके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आएगी. इससे साथ ही सारे सांसारिक कष्टों से मुक्ति मिलेगी.  

  • अगर बीमार व्यक्ति सपने में शिवलिंग देखता है तो इसका अर्थ है कि वह ठीक होने वाला है. 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.