menu-icon
India Daily

Vastu Tips For Water Jug: गर्मियों में सही दिशा में रखें पानी का जग, घर में होगा सुख-समृद्धि का वास!

Vastu Tips: क्या आपको पता है कि घर में रखा आपका पानी का जग सिर्फ प्यास बुझाने के लिए नहीं, बल्कि पॉजिटिव एनर्जी लाने का भी जरिया बन सकता है? अगर कुछ वास्तु नियमों का पालन किया जाए, तो पानी का जग आपके घर में समृद्धि और शांति ला सकता है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Vastu Tips For Water Jug
Courtesy: Pinterest

Vastu Tips For Water Jug:  क्या आपको पता है कि घर में रखा आपका पानी का जग सिर्फ प्यास बुझाने के लिए नहीं, बल्कि पॉजिटिव एनर्जी लाने का भी जरिया बन सकता है? ज्योतिषी और वास्तु विशेषज्ञ के मुताबिक, अगर कुछ वास्तु नियमों का पालन किया जाए, तो पानी का जग आपके घर में समृद्धि और शांति ला सकता है

सही दिशा में रखें पानी का जग: पानी का जग हमेशा उत्तर (North) या उत्तर-पूर्व (Northeast) दिशा में रखना चाहिए. ये दिशा पानी की सकारात्मक ऊर्जा से जुड़ी मानी जाती है और इससे घर में मानसिक शांति बनी रहती है.

तांबे या चांदी का जग 

प्लास्टिक की बजाय तांबे या चांदी का जग सबसे शुभ माना गया है. तांबे का पानी शरीर और मन के लिए फायदेमंद होता है और ऊर्जा को संतुलित रखता है.

गर्मियों में कैसे करें उपयोग

रोज सुबह तांबे के जग में पानी भरकर सूर्य को अर्घ्य दें. जल चढ़ाते समय प्रार्थना करें या कृतज्ञता व्यक्त करें. इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और दिन भर पॉजिटिविटी बनी रहती है. खुले पानी में नकारात्मक ऊर्जा जल्दी प्रवेश करती है. इसलिए जग को ढक्कन या साफ कपड़े से ढककर रखें.

यहां न रखें जग का पानी

गैस स्टोव के पास पानी का जग रखने से घर के माहौल में तनाव बढ़ सकता है. हर दिन बचा हुआ पानी बदल दें और पुराने पानी का इस्तेमाल पौधों में करें.

पानी में नींबू या तुलसी डालें

नींबू या तुलसी के पत्ते पानी को ऊर्जा से भरपूर और शुद्ध रखते हैं. इससे दिन की शुरुआत एक नई सकारात्मकता के साथ होती है.

यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.