menu-icon
India Daily

Shardiya Navratri 2023: 15 अक्टूबर से हो रही है शारदीय नवरात्रि की शुरुआत, जानें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त और तिथियां

Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि में 9 दिनों तक मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. आश्विन मास के शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि का की शुरुआत हो रही है.

Gyanendra Tiwari
Edited By: Gyanendra Tiwari
Shardiya Navratri 2023: 15 अक्टूबर से हो रही है शारदीय नवरात्रि की शुरुआत, जानें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त और तिथियां

Shardiya Navratri 2023: भारत में नवरात्रि का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. कल यानी 15 अक्टूबर दिन रविवार से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. हिंदू धर्म में इस त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. कलश स्थापना से लेकर विसर्जन तक शारदीय नवरात्रि की हर एक तिथि बहुत महत्वपूर्ण होती है.

नवरात्रि में 9 दिनों तक मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. आश्विन मास के शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि का की शुरुआत हो रही है. आइए कलश स्थापना और नवरात्रि की शुभ तिथियां जानते हैं.

कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

हिंदू धर्म में पंचांग के हिसाब से शुभ और अशुभ मुहूर्त को देखा जाता है. इस बार शारदीय नवरात्रि के कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त 15 अक्टूबर को सुबह  11 बजकर 44 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक है. यानी कलश स्थापना के लिए 46 मिनट हैं. इसी शुभ मुहूर्त पर आप कलश की स्थापना कर सकते हैं.

घटस्थापना की तिथि:  रविवार 15 अक्टूबर 2023

घटस्थापना का मुहूर्त:  प्रातः 06 बजकर 30 मिनट से लेकर प्रातः 08 बजकर 47  मिनट तक

अभिजित मुहूर्त: सुबह 11 बजकर 44 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक
 

किस वाहन से आएंगी मां दुर्गा

वैसे तो मां दुर्गा की सवारी सिंह है लेकिन हर बार नवरात्रि के अवसर पर तिथियों के हिसाब से मां धरती पर आने के लिए अलग-अलग वाहनों का इस्तेमाल करती हैं. इस साल नवरात्रि की शुरुआत रविवार के दिन से हो रही है. मां दुर्गा इस बार धरती पर आने के लिए हाथी को अपना वाहन बनाएंगी.  भागवत पुराण में लिखा गया है कि रविवार और सोमवार के दिन नवरात्रि प्रारंभ होने पर मां दुर्गा हाथी से आती हैं. कहा जाता है जब भी मां हाथी की सवारी से आती हैं तो देश में फसल का उत्पादन अच्छा होता है.
 

शारदीय नवरात्रि  की तिथियां

15 अक्टूबर 2023 प्रतिपदा तिथि है. इस दिन मां शैलपुत्री की पूजा होती है.

16 अक्टूबर 2023 को  द्वितीया तिथि है. दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा होती है.

17 अक्टूबर 2023 को तृतीया तिथि है. तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा होती है.

18 अक्टूबर 2023 को चतुर्थी तिथि है. चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा होती है.

19 अक्टूबर 2023 को पंचमी तिथि है. पांचवे दिन मां स्कंदमाता की पूजा होती है.

20 अक्टूबर 2023 को षष्ठी तिथि है. छठे दिन मां कात्यायनी देवी की पूजा होती है.

21 अक्टूबर 2023 को सप्तमी तिथि है. सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा होती है.

22 अक्टूबर 2023 को अष्टमी तिथि है. आठवे दिन मां महागौरी की पूजा होती है.

23 अक्टूबर 2023 को नवमी तिथि है. नौवें दिन मां दुर्गा के लिए रखे गए व्रत का पारण किया जाता है.

24 अक्टूबर 2023 को दशमी की तिथि है. दसवें दिन दशहरा का त्योहार मनाया जाता है.

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.

यह भी पढ़ें-   Sarva Pitru Amavasya 2023: पितरों को प्रसन्न करने का आखिरी मौका, अगर कर दिया कुछ ऐसा तो हमेशा खुश रहेगा आपका परिवार