menu-icon
India Daily

2026 में इन तीन राशियों पर जमकर होगी धनवर्षा, 30 साल बाद शनि-शुक्र की युति

साल 2026 की शुरुआत बेहद खास रहने वाली है क्योंकि करीब 30 साल बाद शनि और शुक्र का दुर्लभ योग मीन राशि में बन रहा है. ज्योतिष गणना के अनुसार, यह युति वृषभ, मकर और मीन राशि वालों के लिए भाग्यवर्धक साबित होगी.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
 Shani Shukra Yuti india dailay

नया साल 2026 ग्रहों की चाल के लिहाज से अद्भुत संयोग लेकर आ रहा है. मार्च महीने में जब शुक्र मीन राशि में प्रवेश करेंगे, तब वहां पहले से मौजूद शनि के साथ उनका मिलन एक दुर्लभ ज्योतिषीय घटना बनाएगा. करीब तीन दशकों बाद बनने वाली यह शनि-शुक्र युति न सिर्फ खगोलीय दृष्टि से खास है, बल्कि कई राशियों के भाग्य को नई दिशा देने वाली भी मानी जा रही है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इस युति से तीन राशियां सबसे ज्यादा लाभान्वित होंगी.

 वृषभ राशि: बढ़ेगी आमदनी, खुलेगा तरक्की का रास्ता

वृषभ राशि के जातकों के लिए यह युति आर्थिक रूप से शुभ संकेत दे रही है. साल 2026 में आय के नए स्रोत बन सकते हैं और निवेश से बड़ा फायदा होने की संभावना है. कार्यस्थल पर आपकी मेहनत रंग लाएगी और मान-सम्मान में वृद्धि होगी. संतान की प्रगति से मन प्रसन्न रहेगा, वहीं समाज में आपकी पहचान और प्रभाव भी बढ़ेगा. यह समय आपकी वाणी में आकर्षण और व्यक्तित्व में निखार लाने वाला रहेगा.

 मकर राशि: बनेगा भाग्य का साथ, बड़े सौदे होंगे पूरे

मकर राशि वालों के लिए शनि और शुक्र का यह दुर्लभ मिलन नई दिशा देने वाला है. इस अवधि में सामाजिक संपर्क बढ़ेंगे और प्रभावशाली लोगों से मुलाकात के अवसर मिलेंगे. लेखन, मीडिया या संचार से जुड़े लोगों को विशेष लाभ होगा. व्यापार में बड़ी डील या करियर में नई शुरुआत के संकेत हैं. नई नौकरी या संपत्ति की खरीद के योग भी मजबूत हैं. आत्मबल और आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी.

 मीन राशि: मिलेगा मान-सम्मान, मजबूत होगी आर्थिक स्थिति

मीन राशि के जातकों पर इस युति का सीधा प्रभाव पड़ेगा. आत्मविश्वास बढ़ेगा और समाज में सम्मान व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. विवाहित जीवन में खुशहाली रहेगी और अविवाहितों को विवाह प्रस्ताव मिल सकते हैं. करियर में नई ऊंचाइयों को छूने के अवसर मिलेंगे. जो लोग नौकरी परिवर्तन या व्यवसाय विस्तार की सोच रहे हैं, उनके लिए यह समय बेहद शुभ रहेगा. धन, संपत्ति और प्रतिष्ठा – तीनों में वृद्धि के योग बनेंगे.