Signs of Ghost: क्या भूत सचमें होते हैं. आज तक इस सवाल का सही जवाब नहीं मिला है. कुछ लोग इस पर विश्वास करते हैं तो कुछ इसे अंधविश्वास का नाम देते हैं. लेकिन इनसे भी परे एक सच है जो अब तक छुपा हुआ है. कभी-कभी हमारे आसपास कुछ ऐसा होता है जिसे समझाना मुश्किल होता है अचानक कमरे का तापमान गिर जाना, बिना वजह किसी चीज का गिरना या किसी की आहट महसूस होना.
क्या ये किसी आत्मा की मौजूदगी के संकेत हो सकते हैं? भले ही विज्ञान भूत-प्रेत जैसी बातों को नकारता है, लेकिन दुनियाभर में लाखों लोग इन अनुभवों को सच मानते हैं. अगर आपके साथ भी कुछ असामान्य घटनाएं हो रही हैं, तो ये संकेत हो सकते हैं कि आपके आसपास कोई अदृश्य शक्ति मौजूद है.
अगर आप किसी कमरे में हैं और अचानक वहां का तापमान बहुत कम हो जाए जबकि आसपास ऐसा कोई कारण न हो, तो ये संकेत हो सकता है कि कोई आत्मा वहां मौजूद है.
रात के समय या अकेले होने पर अगर आपको किसी के चलने, दरवाज़ा खुलने या फुसफुसाहट जैसी आवाजें सुनाई दें, तो इसे नजरअंदाज न करें.
अगर आपके घर में कोई सामान बिना छुए गिर रहा है या हिल रहा है, तो यह किसी आत्मिक गतिविधि की ओर इशारा कर सकता है.
लगातार बुरे या डरावने सपने आना, विशेषकर किसी एक ही चीज़ या व्यक्ति को लेकर, आत्मा की उपस्थिति का एक संभावित संकेत हो सकता है.
अगर आपको बार-बार लगता है कि कोई आपके पीछे है या आपको देख रहा है, लेकिन पलटने पर कोई नज़र नहीं आता तो यह आत्मा की उपस्थिति का सबसे आम संकेत हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई तमाम जानकारी अलग-अलग रिपोर्ट से ली गई हैं. इंडिया डेली इन बातों की पुष्टी नहीं करता है.